इस बार स्कूल अपने स्तर पर आयोजित कराएंगे टर्म-1 की प्रैक्टिकल परीक्षा
नई दिल्ली। केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड की दसवीं-बारहवीं की टर्म-1 की प्रैक्टिकल परीक्षा इस बार स्कूलों को अपने स्तर पर आयोजित करनी है। स्कूलों ने प्रैक्टिकल परीक्षा को लेकर तैयारी शुरू कर दी है। कुछ स्कूल प्रैक्टिकल परीक्षा ऑफलाइन तो कुछ ऑनलाइन लेंगे। इस परीक्षा में बोर्ड की तरफ से बाहरी एग्जामिनर नहीं भेजे जाएंगे। जबकि टर्म-2 की प्रैक्टिकल परीक्षा बोर्ड की ओर से आयोजित की जाएगी। इसमें बाहरी एग्जामिनर बच्चों पर नजर रखेंगे। विद्या बाल भवन के प्राचार्य डॉ एसवी शर्मा के अनुसार प्रैक्टिकल की तैयारी शुरू कर दी गई है। टर्म-1 परीक्षा के तहत आंतरिक प्रैक्टिकल कराने हैं। जल्द ही प्रैक्टिकल आयोजित किए जाएंगे। कोरोना महामारी के कारण अभी भी कुछ बच्चे स्कूल नहीं आ रहे हैं। उन्हें बुलाने केलिए दबाव नहीं बनाया जाएगा। लिहाजा प्रैक्टिकल ऑफलाइन व ऑनलाइन दोनों माध्यम से कराएंगे। जो बच्चे स्कूल नहीं आ रहे हैं उनकेलिए ऑनलाइन ही प्रैक्टिकल होंगे। डीएवी स्कूल की प्रिंसिपल वंदना कपूर के अनुसार बोर्ड की ओर से टर्म-1 परीक्षा खत्म होने से पहले प्रैक्टिकल आयोजित करने केलिए कहा गया है। अभी स्कूल में प्री-बोर्ड चल रहे हैं, लिहाजा प्रैक्टिकल परीक्षा प्री-बोर्ड समाप्त होने के बाद शुरू करेंगे। प्रैक्टिकल परीक्षा आयोजित करने के बाद बोर्ड की ओर से पोर्टल को खोला जाएगा, जहां स्कूल अपने प्रैक्टिकल केअंकों को अपलोड करेंगे। चूंकि बोर्ड टर्म-1 व टर्म2 के आधार पर परीक्षा ले रहा है। जिसकेतहत पचास-पचास फीसदी पाठ्यक्रम के आधार पर परीक्षा होगी। ऐसे में प्रैक्टिकल को भी आधा-आधा कर दिया गया है। यदि किसी विषय की प्रैक्टिकल परीक्षा 30 अंकों की है, तो टर्म-1 केतहत 15 अंक और टर्म-2 के तहत 15 अंकों के प्रैक्टिकल होंगे। टर्म-2 की परीक्षा बोर्ड की ओर से आयोजित की जाएगी जिसमें बोर्ड की ओर से बाहरी एग्जामिनर भेजे जाएंगे।