श्रीनगर। श्रीनगर में सुरक्षाबलों के हाथ एक बड़ी कामयाबी लगी है। रविवार को नाके पर वाहन चेकिंग के दौरान सुरक्षाबलों ने तीन हाइब्रिड आतंकियों को पकड़ा है। सुरक्षाबलों ने उनकी गाड़ी से भारी मात्रा में हथियार और गोला-बारुद भी बरामद किया है। पुलिस ने मामला दर्ज कर आगामी कार्रवाई शुरू कर दी है। जांच अभी भी जारी है।
सूचना के मुताबिक, आतंकियों के पास से 3 AK राइफल्स, 2 पिस्टल्स, 9 मैगजीन और 200 राउंड बुलेट अब तक बरामद हुई हैं। सेना के 2-आरआर और श्रीनगर पुलिस ने श्रीनगर के बाहरी इलाके से तीन हाइब्रिड आतंकियों को गिरफ्तार किया है।
इससे पहले रविवार सुबह कश्मीर संभाग के अनंतनाग जिले में सुरक्षाबलों और आतंकियों के बीच मुठभेड़ में एक आतंकी मारा गया है। अनंतनाग जिले के बिजबिहाड़ा इलाके में यह मुठभेड़ हुई है। मुठभेड़ में मारे गए आतंकी की पहचान हाइब्रिड टेररिस्ट कुलगाम के सज्जाद के रूप में हुई है।अनंतनाग जिले के बिजबिहाड़ा इलाके में रविवार की सुबह पुलिस की विशेष जांच इकाई (एसआईयू) जांच के लिए पहुंची थी। जब तलाशी दल संदिग्ध ठिकाने की ओर पहुंचा, तो आतंकवादियों ने गोलियां चला दीं। गोलीबारी में कुलगाम का लश्कर का हाइब्रिड आतंकवादी सज्जाद तांत्रे मारा गया।