आज से चिड़िचाघर में सुनाई दे सकती है गुजरात के शेरों की दहाड़
नई दिल्ली। दिल्ली चिड़ियाघर में आज गुजरात के तीन शेर दहाड़ सकते हैं। प्रशासन को उम्मीद है कि गुजरात से दिल्ली के लिए लाए जा रहे तीन शेर सोमवार की सुबह पहुंच सकते हैं। इनके पहुंचने के बाद चिड़ियाघर में कुले शेरों की संख्या सात हो जाएगी। वहीं, इसके बदले में यहां से दरियाई घोड़ों को गुजरात के लिए रवाना किया जाएगा। दरअसल केंद्रीय चिड़ियाघर प्राधिकरण (सीजेडए) ने गत माह ही इस प्रस्ताव पर मुहर लगा दी थी। इसके तहत गुजरात के सरदाल पटेल चिड़ियाघर से दो नर व एक मादा शेर को दिल्ली लाया जाना है। लेकिन पूरे सितंबर लगातार हो रही बारिश की वजह से एनिमल एक्सचेंज कार्यक्रम में देरी हो रही थी। चिड़ियाघर के एक अधिकारी के मुताबिक वन्यजीवों को दूसरे चिड़ियाघर से लाने के लिए भी मौसम की महत्वपूर्ण भूमिका होती है। क्योंकि तापमान के सामान्य होने पर ही वन्यजीवों को लाया जा सकता है। अधिक गर्मी होने या फिर बारिश की स्थिति में वन्यजीव की तबियत बिगड़ने का खतरा रहता है। इसलिए प्रशासन सही मौसम और बारिश रूकने का इंतजार कर रहा था। चूंकि, अभी दिल्ली में बारिश रूकी हुई है और सर्दी शुरू होने वाली है। इसलिए यह मौसम वन्यजीवों को लाने व ले जाने के लिए अनुकूल है।