नई दिल्ली। दिल्ली के पांच तकनीकी विश्वविद्यालयों में बीटेक में दाखिले के चौथे चरण की प्रक्रिया सोमवार से शुरू होगी। छात्र ज्वाइंट एडमिशन काउंसलिंग (जैक) दिल्ली की वेबसाइट पर सुबह 10 बजे से लेकर रात 11:59 बजे तक पंजीकरण करवा सकते हैं। वहीं छात्र विश्वविद्यालय या कोर्स का विकल्प भी बदल सकते हैं। एक दिसंबर को शाम पांच बजे के बाद चौथे चरण का परिणाम जारी किया जाएगा। जैक दिल्ली के एक वरिष्ठ अधिकारी के मुताबिक जिन विद्यार्थियों ने अब तक दाखिला प्रक्रिया में भाग नहीं लिया है, वे पंजीकरण करवा सकते हैं। हालांकि ऐसे छात्रों के पास अब सिर्फ सीमित सीटों पर ही दाखिले के अवसर बचे हुए हैं। क्योंकि तीन चरणों के तहत अब तक 5200 से अधिक सीटों पर दाखिला हो चुका है। वहीं जो छात्र दाखिला प्रक्रिया के तहत आगामी चरणों में विश्वविद्यालय और कोर्स को बदलना चाहता है उन्हें भी यह सुविधा मिलेगी। इस बार कुल 6372 सीटों पर दाखिला प्रक्रिया चल रही है। जैक के मुताबिक एक दिसंबर तक शाम पांच बजे के बाद चौथे चरण का परिणाम घोषित होगा। इसके बाद तीन दिसंबर तक दाखिला प्रक्रिया चलेगी, जिसके तहत छात्रों को फीस के तौर पर एक लाख 12 हजार रुपये जमा करने होंगे। साथ ही तीन दिसंबर तक सीट सुनिश्चित करनी होगी। जो छात्र फीस का भुगतान नहीं करेंगे उनकी सीट सुनिश्चित नहीं होगी। जो छात्र दाखिला वापस लेना चाहते हैं वे दो से चार दिसंबर तक दाखिला वापस ले सकते हैं।