नई दिल्ली। मेट्रो में अब यात्रियों को सफर के दौरान किसी तरह की परेशानी का सामना नहीं करना होगा। चार्जिंग की सुविधा सहित मौजूदा मेट्रो कोच की तर्ज पर सभी मेट्रो में भी यात्रियों को सुविधा मिलेगी। पुरानी कोच को दिल्ली मेट्रो रेल कॉरपोरेशन (डीएमआरसी) ने नई शक्ल दी है। इसके तहत फेज-एक की रेड और ब्लू लाइन पर 70 मेट्रो को नई शक्ल दी गई है। नई मेट्रो की तरह तमाम सुविधाओं से युक्त मेट्रो में यात्रियों को भी सफर करने का मौका मिलेगा। आज यमुना बैंक डिपो पर डीएमआरसी के प्रबंध निदेशक डॉ. मंगू सिंह लोकार्पण करेंगे। माना जा रहा है कि इस पहल से दिल्ली मेट्रो रेल कॉरपोरेशन करोड़ों की बचत भी कर सकेगी। 15 वर्ष से अधिक पुरानी हो चुकी मेट्रो में कई बार तकनीकी बाधाओं के कारण यात्रियों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा था। इसमें नए सिरे से बदलाव किया गया है। सभी उपकरणों की मरम्मत के साथ साथ नई शक्ल दी गई है। चार्जिंग पॉइंट, सीसीटीवी कैमरे, उदघोषणा के अलावा पुरानी मेट्रो की कमियों को दूर कर दिया गया है। सफर के दौरान यात्रियों को सहूलियत के लिहाज से सभी जरूरी बदलाव किए गए हैं। इसके तहत फेज-1 की लाइनों पर चलने वाली 70 मेट्रो को रिफर्बिश्ड(नवीनीकृत)किया गया है ताकि ट्रैक पर यात्रियों की इसका फायदा मिल सकेगा। इससे आवागमन में यात्रियों की सहूलियत बढ़ेंगी तो दिल्ली मेट्रो का नई ट्रेनों पर खर्च होने वाले करोड़ों रुपये भी बचेंगे।