टोक्यो पैरालंपिक में कांस्य पदक जीतने वाले मनोज सरकार के नाम से जाना जाएगा रुद्रपुर स्टेडियम
उत्तराखंड। प्रदेश सरकार ने ऊधमसिंह नगर जिले के दो खेल स्टेडियम के नाम बदलने के साथ ही पिथौरागढ़ स्टेडियम की दर्शका दीर्घा का नाम इंटर नेशनल बॉस्केटबाल खिलाड़ी हरिदत्त कापड़ी के नाम पर रखने की घोषणा की है। रुद्रपुर स्टेडियम टोक्यो पैरालंपिक में कांस्य पदक जीतने वाले मनोज सरकार के नाम से जाना जाएगा और गदरपुर स्थित खेमपुर स्टेडियम का नाम अब राजा जगतदेव सिंह स्पोर्ट्स स्टेडियम होगा। रुद्रपुर निवासी मनोज सरकार ने टोक्यो पैरालंपिक में चार सितंबर को कांस्यपदक के लिए हुए मुकाबले में जापान के दायशूकी फुजियारा को 20-20 और 21-13 से हराकर कांस्यपदक जीतकर देश और उत्तराखंड का नाम रोशन किया था। प्रदेश सरकार ने नकद पुरस्कार के साथ ही सरकारी नौकरी देने का भी वादा किया था। हाल ही में धामी सरकार ने नकद पुरस्कार देकर एक वादा निभा दिया। यूपी सरकार भी मनोज को सम्मानित कर चुकी है। धामी सरकार ने एक कदम और आगे बढ़कर रुद्रपुर स्टेडियम का नाम मनोज सरकार के नाम पर रख दिया है। मनोज सरकार ने इस सम्मान के लिए मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी, खेल मंत्री और खेल विभाग का धन्यवाद दिया है। इसके अलावा सरकार ने गदरपुर के खेमपुर स्थिति स्पोर्ट्स स्टेडियम का नाम बुक्सा समाज के राजा जगतदेव सिंह के नाम पर रखने का आदेश जारी कर दिया है। सचिव एसए मुरुगेशन के हवाले से जारी आदेश के तहत पिथौरागढ़ स्पोर्ट्स स्टेडियम की दर्शक दीर्घा का नाम पिथौरागढ़ के मुवानी क्षेत्र के चिड़ियाखान गांव निवासी हरिदत्त कापड़ी के नाम पर रखा है। अंतर्राष्ट्रीय बॉस्केटबाल खिलाड़ी हरिदत्त कापड़ी को वर्ष 1979 में अर्जुन पुरस्कार से सम्मानित किया गया था।