आज रात से गंभीर हो सकती है दिल्ली-एनसीआर की हवा…
नई दिल्ली। बीते कई दिनों से लगातार बिगड़ रही दिल्ली-एनसीआर की हवा दिवाली की रात से गंभीर हो सकती है। पृथ्वी विज्ञान मंत्रालय की वायु मानक संस्था सफर के मुताबिक अगले 24 घंटे के भीतर पराली जलने और हवा की दिशा का रुख बदलने समेत अन्य मौसमी गतिविधियों के कारण प्रदूषण का स्तर बढ़ेगा। आतिशबाजी नहीं होने के बावजूद हवा बहुत खराब श्रेणी में पहुंचेगी। वहीं, पिछले वर्षों के मुकाबले यदि सिर्फ 50 फीसदी ही पटाखों का इस्तेमाल होता है तो भी हवा गंभीर श्रेणी में पहुंच जाएगी। बीते 24 घंटे के भीतर राजधानी के औसत वायु गुणवत्ता सूचकांक में 11 अंकों की बढ़ोतरी हुई है। केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड (सीपीसीबी) के मुताबिक दिल्ली का एक्यूआई 314 रहा है। फरीदाबाद का 337, गाजियाबाद का 286, ग्रेटर नोएडा का 330 और नोएडा का 327 एक्यूआई रहा है। इससे एक दिन पहले दिल्ली का एक्यूआई 303 रहा था। सफर के मुताबिक बीते 24 घंटे में पड़ोसी राज्यों में पराली जलाने के 3271 मामले दर्ज किए गए। इसकी प्रदूषण में आठ फीसदी हिस्सेदारी रही। सफर का पूर्वानुमान है कि अगले दो दिनों में हवा की दिशा उत्तर-पश्चिम की ओर होगी। साथ ही पराली जलने की अधिक घटनाओं के कारण पीएम 2.5 के स्तर की प्रदूषण में गुरुवार को 20 फीसदी हिस्सेदारी रहेगी। वहीं दिवाली के अगले दिन यह 35 से 40 फीसदी तक पहुंच सकता है। इससे हवा का स्तर बहुत खराब श्रेणी के उच्चतम स्तर में दर्ज हो सकता है। यदि पटाखों का इस्तेमाल न के बराबर रहता है तब भी दिल्ली की हवा सांस लेने लायक नहीं रहेगी। वहीं यदि थोड़ा बहुत भी पटाखों का इस्तेमाल हुआ तो हवा गंभीर श्रेणी में पहुंच जाएगी। सफर का अनुमान है कि दिवाली के अगले दिन एक्यूआई 500 से अधिक दर्ज हो सकता है।