शीर्ष 100 कंपनियों में शामिल हुआ हिंदुस्तान एयरोनॉटिक्स
नई दिल्ली। हथियार व संबंधित उपकरण निर्माण की प्रक्रिया में भारत की तीन सरकारी कंपनियां रक्षा उत्पाद से जुड़ी दुनिया की शीर्ष 100 कंपनियों में शुमार हो गई हैं। पिछले साल मेक इन इंडिया के तहत चल रही विशेष मुहीम के चलते सार्वजनिक क्षेत्र की कंपनी हिंदुस्तान एयरोनॉटिक्स, भारत इलेक्ट्रॉनिक्स और इंडियन ऑर्डिनेंस फैक्ट्री अब क्रमश: 42, 66 और 60वें स्थान पर हैं। स्वीडेन की थिंक टैंक संस्था स्टॉकहोम इंटरनेशनल पीस रिसर्च इंस्टीच्यूट (एसआईपीआरआई) ने सोमवार को टॉप 100 आर्मस-प्रोड्यूसिंग एंड मिलिट्री सर्विस कंपनिज-2020 की सूची जारी की। इसके मुताबिक हिंदुस्तान एयरोनॉटिक्स की बिक्री में 1.5 फीसदी की बढोत्तरी हुई है। इसी तरह भारत इलेक्टॉनिक्स और इंडियन ऑर्डिनेंस फैक्ट्री की बिक्री में 4 व 0.2 फीसदी का इजाफा हुआ है। जानकारी के मुताबिक भारत दो सबसे बड़े रक्षा उत्पादक देश अमेरिका और चीन के काफी नीचे है। भारत की इन तीन कंपनियों ने 2020 में 48,750 करोड़ की बिक्री की जो कि पिछले साल के मुकाबले 1.7 प्रतिशत ज्यादा है। रक्षा से जुड़े जानकारों के मुताबिक हथियारों और संबंधित उपकरणों की घरेलू मांग के चलते इन कंपनियों केउत्पादन व बिक्री पर कोरोना के वैश्विक मंदी का असर नही पड़ा। पिछले साल केंद्र सरकार ने आयात होने वाले 100 से अधिक हथियारों और उपकरणों पर प्रतिबंध लगा दिया था। ताकि उनका उत्पादन देश में ही किया जा सके। जानकारों के मुताबिक इस फैसले से देसी कंपनियों की उत्पादन क्षमता बढाने की दिशा में तेजी से काम हो रहे हैं।