रूस ने शुरू की एस-400 मिसाइल प्रणाली की आपूर्ति
नई दिल्ली। भारत यात्रा पर आए रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के साथ बातचीत की। इसके अलावा रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने अपने रूसी समकक्ष सर्गी शोयगु के साथ और विदेश मंत्री एस जयशंकर ने अपने समकक्ष सर्गी लैवरोव के साथ बैठक की। इसके बाद दोनों देशों के रक्षा और विदेश मंत्रियों ने टू प्लस टू वार्ता भी की। इस दौरान विभिन्न मुद्दों पर चर्चा हुई। इसके बारे में विदेश सचिव हर्षवर्धन श्रृंगला ने जानकारी दी है। एस-400 मिसाइल प्रणाली को लेकर श्रृंगला ने कहा कि टू प्लस टू वार्ता के दौरान यूक्रेन सैन्य गतिविधियों के संबंध में रूसी पक्ष ने इस स्थिति पर संक्षिप्त जानकारी साझा की। उन्होंने कहा कि एस-400 की आपूर्ति शुरू हो चुकी है और जारी रहेगी। श्रृंगला ने आगे कहा कि रूस के राष्ट्रपति पुतिन का हमारे वार्षिक सम्मेलन के लिए भारत आने का फैसला दोनों देशों के द्विपक्षीय संबंधों और प्रधानमंत्री मोदी के साथ उनके निजी संबंधों के महत्व को दर्शाता है। उन्होंने बताया कि इस यात्रा के दौरान 28 समझौते या समझौता ज्ञापन संपन्न हुए। समझौतों में व्यापार, ऊर्जा, संस्कृति, बौद्धिक संपदा, जनशक्ति, बैंकिंग में साइबर हमला, अकाउंटेंसी आदि क्षेत्र शामिल हैं। भारत और रूस ने अगले 10 वर्षों के लिए रक्षा क्षेत्र में सहयोग के एक कार्यक्रम पर भी हस्ताक्षर किए हैं।