ब्यूटी टिप्स। सर्दी के मौसम में त्वचा का ड्राई हो जाना आम समस्या है। स्किन ड्राई हो जाने की वजह से चेहरे का ग्लो गायब हो जाता है, स्किन पर टैनिंग आने लगती है, रिंकल बनने लगते हैं। ऐसे में स्किन केयर में बदलाव लाकर कुछ नेचुरल चीजों की मदद से इनकी देखभाल करें तो विंटर में भी आपके चेहरे पर ग्लो नजर आएगा। आप स्किन की ड्राइनेस को दूर करने करने के लिए घरेलू तरीका अपना सकती हैं। आप हम आपको एक नेचुरल फेसपैक बता रहे हैं जिसे आप घर पर आसानी से बना सकती हैं। इसके इस्तेमाल से स्किन की ड्राइनेस दूर होने के साथ-साथ चेहरे के दाग-धब्बे भी दूर हो जाएंगे, स्किन की नमी भी लौट आएगी। तो आइए जानते हैं इसके बारे में-
फेस पैक बनाने के लिए आवश्यक सामग्री:-
इसे बनाने के लिए आप एक पका पपीता लें और इसे छोटे-छोटे टुकड़े में काट लें। इसके अलावा 1 विटामिन-ई की कैप्सूल और जरूरत के अनुसार एलोवेरा जेल ले लें।
इस तरह बनाएं:-
एक मिक्सी में सारे पपीते को डाल लें और फेट लें। अब इसे एक कटोरी में डालें और इसमें विटामिन ई कैप्सूल तोड़कर इसका ऑयल डाल लें। इसे मिलाएं और अंत में एक चम्मच एलोवेरा जेल मिला लें। आपका फेस पैक तैयार है।
इस तरह करें इस्तेमाल:-
सबसे पहले अपने चेहरे को अच्छी तरह से साफ कर लें और पोंछकर चेहरे व गर्दन पर ये फेस पैक अच्छी तरह से लगा लें। करीब 20 मिनट तक पैक को चेहरे पर ही लगाकर रखें और सूखने दें। अब चेहरे को साफ गुनगुने पानी से धो लें। इस फेस पैक को सप्ताह में 3 दिन चेहरे पर लगाएं। धीरे-धीरे आपके चेहरे की नेचुरल चमक लौट आएगी और चेहरे का ड्राइनेस दूर हो जाएगी।
फेस पैक के फायदे:-
इसमें मौजूद पपीता स्किन को लचीला बनाए रखने में मदद करता है जिससे ड्राईनेस दूर हो जाती है। इसके अलावा ये पिगमेंटेशन को दूर करने में भी मदद करता है। जबकि एलोवेरा में मौजूद एंटीऑक्सीडेंट्स त्वचा को पोषण देने, रूखापन दूर करने और त्वचा को हील करने का काम करता है। इस तरह चेहरे पर ग्लो आता है और ड्राइनेस की समस्या से निजात मिल जाता है।