टीवीएस ने फिलीपींस के बाजार में NTorq 125 स्कूटर और Apache RR 310 मोटरसाइकिल को किया लॉन्च

नई दिल्ली। टीवीएस मोटर कंपनी ने एलान किया है कि उसने फिलीपींस के बाजार में अपना लोकप्रिय NTorq 125 स्कूटर और Apache RR 310 मोटरसाइकिल लॉन्च कर दिया है। NTorq 125 भारत में 125 सीसी सेगमेंट में सबसे लोकप्रिय स्पोर्टी स्कूटरों में से एक है। कंपनी का लक्ष्य अपने NTorq स्कूटर के साथ ‘फिलीपींस में महत्वाकांक्षी युवा ग्राहकों’ को लुभाना है। NTORQ 125 बीएस-6 स्कूटर रेस ट्यून्ड फ्यूल इंजेक्शन (RT-Fi) के साथ आता है। टीवीएस का दावा है कि RT-Fi टेक्नोलॉजी को खास तौर पर सभी ड्राइविंग परिस्थितियों के लिए डिजाइन किया गया है और इसमें राइडर को एक आरामदायक रेसिंग एक्सपीरियंस मिलता है। होसुर स्थित वाहन निर्माता ने कहा कि वह फिलीपींस के बाजार में अपना नया उत्पाद लॉन्च करने के लिए उत्साहित है। पीटी टीवीएस मोटर कंपनी, इंडोनेशिया के अध्यक्ष निदेशक थंगराजन ने कहा, “हमारा निरंतर प्रयास है कि हम अपने मूल्यवान फिलिपिनो ग्राहकों को गुणवत्तापूर्ण दोपहिया वाहन प्रदान करें जो कार्यक्षमता और टेक्नोलॉजी से समझौता किए बिना उनकी जीवन शैली के लिए सबसे उपयुक्त हों। फिलीपींस में बेस्ट-इन-क्लास फीचर्स और RT-Fi टेक्नोलॉजी के साथ TVS N 125 को पेश करते हुए हमें बेहद खुशी हो रही है।” इंजन और पावर:- टीवीएस एनटॉर्क 125 स्कूटर में 124.8cc सिंगल-सिलेंडर फ्यूल इंजेक्टेड इंजन मिलता है। यह इंजन 7,000 rpm पर 9.1 bhp का पावर और 5,500 rpm पर 10.5 Nm का टॉर्क जेनरेट करता है। इस इंजन के साथ CVT गियरबॉक्स दिया गया है। वेरिएंट्स और कलर:- इस लॉन्च के साथ, TVS NTORQ 125 पांच वेरिएंट्स- डिस्क, ड्रम, रेस एडिशन, रेस एडिशन (BS-6 Fi) और सुपरस्क्वाड एडिशन में उपलब्ध है। यह मैट रेड, मैटेलिक ग्रे, मैटेलिक रेड, मैटेलिक ब्लू के कलर ऑप्शन में आता है। रेस एडिशन (BS-6 Fi सहित) रेड-ब्लैक और येलो-ब्लैक में उपलब्ध है, जबकि सुपरस्क्वाड एडिशन कॉम्बैट ब्लू, इनविंसिबल रेड और स्टील्थ ब्लैक में आता है। स्कूटर में हैं स्मार्ट फीचर्स:- स्कूटर के कुछ खास फीचर्स में TVS SmartXonnect सिस्टम और एक ब्लूटूथ इनेबल्ड मीटर कंसोल शामिल है जिसे TVS Connect मोबाइल एप से कनेक्ट किया जा सकता है। SmartXonnect एप नेविगेशन असिस्ट, टॉप स्पीड रिकॉर्डर, इन-बिल्ट लैप-टाइमर, और बहुत सारे फर्स्ट-इन-सेगमेंट फीचर्स मिलते हैं। टीवीएस का दावा है कि स्कूटर का स्मार्टक्सोनेक्ट सिस्टम में अपनी तरह का पहला वॉयस असिस्ट फीचर है। इसमें मोड चेंज, नेविगेशन, कंसोल ब्राइटनेस एडजस्टमेंट और डू नॉट डिस्टर्ब जैसे कई कनेक्टिविटी फंक्शन शामिल हैं। खास बात यह है कि इस स्कूटर को 15 विभिन्न वॉयस कमांड दिए जा सकते हैं। जिसके जरिए राइडर सिर्फ बोलकर इसके फीचर्स को चालू और बंद कर सकता है। टीवीएस का दावा है कि स्कूटर का नेविगेशन फंक्शन में ‘सेव एड्रेस’ जैसा फीचर भी मिलता है। Apache RR 310 भी हुई लॉन्च:- नई NTorq 125 के अलावा, कंपनी ने Apache RR 310 को फिलीपींस में लॉन्च करने की भी घोषणा की है। Apache RR 310 (अपाचे आरआर 310) में BMW G 310 R (बीएमडब्ल्यू जी 310 आर) के जैसे इंजन मिलता है। Apache RR 310 में 313cc, सिंगल-सिलेंडर, लिक्विड-कूल्ड इंजन मिलता है। यह इंजन 9,700 rpm पर 34 bhp का पावर और 7,700 rpm पर 27.3 Nm टॉर्क जेनरेट करता है। इंजन को रेस-ट्यून स्लिपर क्लच के जरिए 6-स्पीड गियरबॉक्स के साथ जोड़ा गया है। दक्षिण पूर्व एशियाई देश में टीवीएस के प्रमुख उत्पाद Dazz (डैज) स्कूटर और King FI Euro 4 (किंग एफआई यूरो 4) थ्री-व्हीलर हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *