टेक्नोलॉजी। ट्विटर ने सोमवार को अपडेटेड वेरिफिकेशन अकाउंट प्रोग्राम लॉन्च किया। पहले वेरिफिकेशन अकाउंट के लिए ब्लू टिक जारी किया जाता था, लेकिन अब तीन टिक ब्लू, ग्रे, गोल्ड मार्क री-लॉन्च किए गए हैं। एलन मस्क ने पिछले माह माइक्रोब्लॉगिंग साइट का सहारा लेते हुए कहा था कि देरी के लिए खेद है। शुक्रवार तक वेरिफिकेशन अकाउंट की नई श्रेणी जारी करेंगे। अब ट्विटर की तरफ से कंपनियों के वेरिफिकेशन अकाउंट को गोल्ड, सरकार को ग्रे और लोगों को ब्लू टिक दिया जाएगा।
आईफोन यूजर्स को चुकाने होंने ज्यादा पैसे-
ट्विटर ने शनिवार को इस सर्विस को रिलॉन्च करने की जानकारी दी थी। कंपनी ने लिखा, ” हम सोमवार को ट्विटर ब्लू फिर से शुरू कर रहे हैं। यूजर्स को वेब पर सदस्यता के लिए 8 डॉलर प्रतिमाह और iOS पर ब्लू चेकमार्क सहित यूजर्स फीचर्स तक पहुंच प्राप्त करने के लिए 11 डॉलर प्रतिमाह का भुगतान करना होगा।” सब्सक्रिप्शन लेने के बाद आपको एडिट ट्वीट, 1080p वीडियो अपलोड रीडर मोड और ब्लू टिक की सुविधा मिलेगी।
फोटो बदलने से चला जाएगा ब्लू टिक-
ट्विटर ने जानकारी देते हुए बताया कि सब्सक्राइबर अपना हैंडल, डिस्प्ले नाम या प्रोफाइल फोटो बदल सकेंगे, लेकिन अगर वे ऐसा करते हैं, तो उनके अकाउंट से तब तक ब्लू टिक हट जाएगा, जब तक की ट्विटर द्वारा फिर से उनका अकाउंट वेरिफाई नहीं किया जाता। यानी आप प्रोफाइल फोटो बदलते हैं तो आपको ब्लू टिक के लिए अकाउंट फिर से वेरिफाई कराना होगा।