टेक्नोलॉजी। Twitter के मालिक एलन मस्क इस माइक्रो ब्लॉगिंग प्लेटफॉर्म के फीचर्स से लेकर इसकी पूरी शक्ल तक बदलने में जुटे हैं। अब इसी कड़ी में कंपनी के logo को भी चेंज कर दिया गया है। जब से ट्विटर है तब से इसका लोगो ब्लू बर्ड (नीली चिड़िया) के रूप में देखा गया है, लेकिन अब ये गायब हो गया है, और सोमवार देर शाम से क्रिप्टोकरेंसी डॉजकॉइन (dogecoin) का लोगो दिख रहा है।
बता दें कि एलन मस्क Dogecoin को सपोर्ट करते हैं, जो एक मीम क्रिप्टोकरेंसी है। इसके लोगो में जो कुत्ता नजर आ रहा है वो शिबा इनु प्रजाति का है। logo में ये बदलाव अभी सिर्फ ट्विटर के वेब पेज पर ही दिखाई दे रहा है और ट्विटर के मोबाइल ऐप पर ब्लू बर्ड ही दिख रही है। फिलहाल इस बात की जानकारी नहीं है कि इसे ऑफिशियल लोगो बना दिया गया है या फिर ये टेम्प्रेरी है।
लेकिन गौर करने वाली बात ये है कि एलन मस्क ने इससे जुड़ा एक ट्वीट भी किया है, जिसमें एक फोटो भी शेयर की गई है। इस फोटो में देखा जा सकता है कि एक डॉजकॉइन के सिंबल वाला कुत्ता ड्राइविंग सीट पर बैठा हुआ है और ट्रैफिक पुलिस वाले के हाथ में लाइसेंस है, जिस पर ‘ब्लू बर्ड’ की फोटो है। फोटो में कुत्ता ये कह रहा है, ये पुरानी फोटो है’।
Twitter के चेंज हुए लोगो को लेकर यूजर्स अलग-अलग तरह के रिएक्शन दे रहे हैं! कुछ यूज़र्स काफी कन्फ्यूज़ हैं कि ये आखिर क्या है और क्यों है, और कुछ लोग इसे सिर्फ प्रैंक ही समझ रहे हैं। कुछ यूज़र ये भी कह रहे हैं कि ऐसा तो नहीं कि ट्विटर को हैक कर लिया गया है।