कोलकाता। लंबे अंतराल के बाद अलीपुरद्वार जिले के बक्सा जंगल में रॉयल बंगाल टाइगर देखा गया। इसे देखकर जंगल कर्मियों में खुशी का माहौल है। वहीं पर्यटकों के सुरक्षा के मद्देनजर रविवार से 10 दिनों के लिए जंगल में जंगल सफारी पर रोक लगा दी है। पश्चिम बंगाल वन विभाग ने जंगल सफारी पर रोक का फैसला रॉयल बंगाल टाइगर तस्वीरें कैमरे में कैद होने के बाद लिया है। वन मंत्री ज्योतिप्रिय मल्लिक ने कहा कि जंगल और उसके बाहरी इलाकों में पर्यटकों की बुकिंग रद्द नहीं की जाएगी हाथी सफारी और गहरे इलाकों में जीप की सवारी को 10 दिनों तक अनुमति नहीं दी जाएगी। वन मंत्री ने कहा कि हमें पर्यटकों की सुरक्षा सुनिश्चित करनी होगी सुंदरबन टाइगर रिजर्व से हमारे कर्मी सोमवार को निरीक्षण के लिए क्षेत्र में पहुंचेंगे और पुष्टि करेंगे कि क्या यह रॉयल बंगाल टाइगर है, और यह कहां से आया है। फोटो मिलने से संभावना यही है कि यह रॉयल बंगाल टाइगर है।