नई दिल्ली। कोरोना टीकाकरण के मामले में भारत ने बड़ा कीर्तिमान स्थापित कर लिया है। भारत ने 100 करोड़ कोविड वैक्सीन लगाने का रिकॉर्ड बना लिया है। इस बीच देश में बच्चों के टीकाकरण को शुरू करने लेकर चर्चाएं शुरू हो गई हैं। हालांकि दो साल से कम उम्र के बच्चों में इस्तेमाल में कोवॉक्सिन को मंजूरी मिलने में अभी कुछ वक्त लग सकता है। क्योंकि भारत में छोटे बच्चों के ये टीका चरणबद्ध तरीके से लगाए जाने के आसार हैं। जानकारी के मुताबिक भारतीय दवा नियामक डीसीजीआई की विशेषज्ञ समिति की सिफारिशों की सावधानी से जांच कर रहा है और कई पहलुओं का आकलन कर रहा है। केंद्रीय औषधि मानक नियंत्रण संगठन (सीडीएससीओ) द्वारा फिलहाल कई कारकों पर विचार किया जा रहा है। इसमें 18 वर्ष या उससे अधिक उम्र के लोगों पर टीके का प्रभाव और प्रदर्शन शामिल है। इसके अलावा टीके की उपलब्धता भी एक बड़ा मसला बना हुआ है, जिसका आकलन भी हर स्तर पर किया जा रहा है। दो साल से कम उम्र के बच्चों के लिए दुनियाभर में यह पहला कोविड-19 टीका होगा। इसलिए इसकी मंजूरी मिलने से पहले आंकड़ों की सावधानीपूर्वक समीक्षा आवश्यक है। वहीं भारत बायोटेक अपने टीके की आपूर्ति बढ़ाने में जोर दे रही है। अब देश में अब तक हुए कुल टीकाकरण में इसका योगदान केवल 11-12 फीसदी है।