UK: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी यूनाइटेड किंगडम की ऐतिहासिक यात्रा पर लंदन पहुंच चुके हैं, जहां वो अगले 24 घंटे तक रहेंगे. इस दौरान उनकी ब्रिटेन के प्रधानमंत्री कीर स्टार्मर से मुलाकात होगी. दोनों नेता ऐतिहासिक ब्रिटेन-भारत व्यापार समझौते (FTA) पर हस्ताक्षर करेंगे. इस मुक्त व्यापार समझौते से द्विपक्षीय व्यापार में सालान 25.5 अरब पाउंड की बढ़ोतरी का अनुमान लगाया जा रहा है.
यह डील दोनों देशों के बीच आर्थिक रिश्तों को मजबूत करेगी और व्यापार, निवेश, रोजगार और नवाचार को बढ़ावा देगी. भारत और यूके के बीच अभी सालाना करीब 55 अरब डॉलर का व्यापार होता है, और इस समझौते से 2030 तक इसे दोगुना करने का लक्ष्य है. आइए इस डील के अहम पहलुओं को समझते हैं.
भारत-यूके मुक्त व्यापार समझौता
भारत-यूके मुक्त व्यापार समझौते (FTA) से भारत को बड़ा फायदा होगा, क्योंकि भारत की 99% वस्तुओं को यूके में जीरो ड्यूटी के साथ पहुंच मिलेगी, जहां अभी 4% से 16% तक शुल्क लगता है. इससे वस्त्र, चमड़ा, जूते, खिलौने, समुद्री उत्पाद, रत्न-आभूषण, ऑटो कंपोनेंट्स और इलेक्ट्रिक व्हीकल जैसे क्षेत्रों को भारी लाभ होगा.
साथ ही, सामाजिक सुरक्षा समझौते के तहत भारतीय कामगारों को ब्रिटेन में तीन साल तक सोशल सिक्योरिटी योगदान नहीं देना होगा, जिससे कंपनियों और कामगारों को सालाना करीब ₹4,000 करोड़ की बचत होगी. भारतीय शेफ, योग प्रशिक्षक, संगीतकार और अन्य प्रोफेशनल्स को अस्थायी वीजा मिलेगा, जिससे सर्विस सेक्टर को बढ़ावा मिलेगा. वेलस्पन इंडिया, अरविंद लिमिटेड, रिलैक्सो, टाटा मोटर्स, महिंद्रा इलेक्ट्रिक और भारत फोर्ज जैसी कंपनियां इस डील से सीधे लाभान्वित होंगी.
India-UK 2035 विजन होगा लॉन्च
पीएम मोदी के लंदन दौरे के दौरान भारत और यूके के बीच India-UK 2035 विज़न को भी लॉन्च किया जाएगा. ऐसा माना जा रहा है कि यह विजन तेजी से बदलते वैश्विक युग में भारत और यूके के संबंधों को नयी ऊंचाइयों पर ले जाएगा. भारत-यूके 2035 विजन से महत्वाकांक्षी नए दृष्टिकोण व्यापार से आगे बढ़कर समृद्धि और इनोवेशन को बल मिलेगा. इसके अलावा यह रक्षा सहयोग को गहरा करने, जलवायु परिवर्तन से निपटने और शैक्षणिक संबंधों को बढ़ावा देने के लिए भारत-यूके की आपसी प्रतिबद्धता को मजबूत करेगा.
ब्रिटिश पीएम ने क्या कहा ?
जब पीएम मोदी और यूके के पीएम लंदन में मिलेंगे तो भारत-यूके टेक्नोलॉजी सुरक्षा पहल पर हस्ताक्षर होने के ठीक 1 साल पूरे होने पर तकनीक के प्रयोग और भविष्य की तकनीक को आकार देकर राष्ट्रीय सुरक्षा को और मजबूत करने पर चर्चा संभावित बताई जा रही है.
प्रधानमंत्री मोदी के यूके दौरे को लेकर यूके के प्रधानमंत्री कीर स्टार्मर ने कहा कि भारत के साथ व्यापारिक समझौता ऐतिहासिक है. इससे पूरे ब्रिटेन में हजारों नौकरियां पैदा होंगी. व्यवसायों के लिए नए अवसर खुलेंगे और देश के हर कोने में विकास को गति मिलेगी, जिससे हमारी परिवर्तन योजना को साकार किया जा सकेगा.
इसे भी पढ़ें:-जिसे स्वंय का जीवन सुधारना होता है वो नम्र बनता है: दिव्य मोरारी बापू