नई दिल्ली। संघ लोक सेवा आयोग ने असिस्टेंट इंजीनियर, असिस्टेंट कमीशनर क्वालिटी इंश्योरेंस, असिस्टेंट प्रोफेसर, जूनियर टाइम स्केल सहित अन्य पदों पर भर्ती के लिए नोटिफिकेशन जारी किया है। इसके तहत कुल 187 पद पर नियुक्तियां की जाएंगी। जो भी इन पदों पर आवेदन करना चाहते हैं, वे अप्लाई कर सकते हैं। आवेदन करने की लास्ट डेट 13 जनवरी 2022 हैं। इन पदों पर आवेदन करने के लिए आवेदकों को upsc.gov.in पर जाकर अप्लाई करना होगा।
उम्मीदवारों को आवेदन पत्र भरते समय 25 रुपये का आवेदन शुल्क देना होगा। अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति, पीडब्ल्यूबीडी, महिला उम्मीदवारों को कोई शुल्क नहीं देना होगा तथा उम्मीदवारों को जन्म तिथि, इमेज हस्ताक्षर, शिक्षा प्रमाण पत्र और अन्य दस्तावेज जमा करने होंगे।। उम्मीदवारों अप्लाई करते वक्त नोटिफिकेशन को अच्छी तरह पढ़ लें क्योंकि अगर एप्लीकेशन फॉर्म में कोई गड़बड़ी पाई जाती है, तो आवेदन पत्र रिजेक्ट कर दिया जाएगा और साथ ही भविष्य के संदर्भ के लिए आवेदन पत्र की एक प्रति अपने पास रखें।
उम्मीदवारों को आवेदन पत्र की हार्ड कॉपी आयोग को जमा करने की आवश्यकता नहीं है। इन पदों के लिए चयन प्रक्रिया में एक साक्षात्कार राउंड भी शामिल होगा। साक्षात्कार प्रक्रिया के दौरान, उम्मीदवारों को अपने दस्तावेज प्रस्तुत करने होंगे और साथ ही उम्मीदवारों को यूपीएससी के ऑफिस के अंदर मोबाइल फोन की अनुमति नहीं होगी। साक्षात्कार के दौरान अभ्यर्थियों को कोविड-19 और ओमिक्रॉन से निपटने के लिए दिशा- निर्देशों को फॉलो करना होगा। जैसे मास्क पहनना, हैंड सैनिटाइज़र का उपयोग करना।