नई दिल्ली। उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा बोर्ड ने स्टूडेंट्स के परीक्षा से पूर्व अभ्यास के लिए अनुभवी शिक्षकों की कमेटी द्वारा तैयार किए जाने वाले मॉडल प्रश्नपत्रों को अपनी आधिकारिक वेबसाइट पर अपलोड कर दिया है।
इन सैंपल प्रश्नपत्रों में एग्जाम के समय पूछे जाने वाले सवालों के तरीके, उनके मूल्यांकन व प्रश्नों की अनुमानित संख्या का विवरण साझा किया जाता है। कई बार इन मॉडल प्रश्नपत्रों में बताए गए सवालों/प्रश्नों से ही परीक्षा के वास्तविक पेपर में सवाल भी आ जाते हैं, भले ही उनके आंकड़ों में कोई परिवर्तन किया गया हो।
हालांकि वर्ष-2022 की वार्षिक परीक्षा की शुरूआत कब से की जाएगी, बोर्ड द्वारा इसकी जानकारी अभी स्पष्ट नहीं की गई है लेकिन वार्षिक परीक्षाकार्यक्रम के मुताबिक यह एग्जाम मार्च के चौथे सप्ताह में शुरू किए जा सकते हैं। ऐसे में बोर्ड स्टूडेंट्स को समय-समय पर यूपी बोर्ड की वेबसाइट पर जाकर एग्जाम की डेटशीट देखते रहना चाहिए।
उसाथ बारहवीं की परीक्षा में शामिल होने वाले विद्यार्थियों को इंटरमीडियट स्तर में पूछे जाने वाले सवालों की कठिनाई का अनुमान मिल जाए। ताकि स्टूडेंट्स उसी स्तर की तैयारी और सवालों का जवाब देने का अभ्यास कर पहले से ही कर लें।