नई दिल्ली। उत्तर प्रदेश अधीनस्थ सेवा चयन आयोग द्वारा राज्य में लेखपाल के 8085 पदों पर की जा रही भर्ती के लिए आवेदन प्रक्रिया समाप्त हो गई है। आयोग ने इस भर्ती के लिए सात जनवरी 2022 से 28 जनवरी के बीच आवेदन मांगे थे।
इस भर्ती में सिर्फ प्रारंभिक पात्रता परीक्षा (PET) में शामिल होने वाले अभ्यर्थियों को आवेदन करने की अनुमति दी गई थी। PET के आधार पर की जा रही इस भर्ती में नौकरी पाने के लिए अभ्यर्थियों को अब सिर्फ एक लिखित परीक्षा में सफल होना होगा।
दरअसल इस भर्ती से इंटरव्यू को समाप्त कर दिया गया है और अब सिर्फ एक 100 नंबर की परीक्षा के जरिये अभ्यर्थियों का चयन किया जाना है।ऑफिशियल नोटिफिकेशन के मुताबिक इस भर्ती में चयनित होने वाले अभ्यर्थियों को ग्रेड पे 2000 और पे स्केल 5200 से 20,200 रुपये के हिसाब से सैलरी मिलेगी।
साथ ही राज्य में एक लेखपाल को महंगाई भत्ता, टेलीफोन/मोबाइल कनेक्शन, इंटरनेट सुविधा, यात्रा भत्ता तथा मकान किराया भत्ता भी उपलब्ध कराता जाता है।