उत्तर प्रदेश। यूपी के नगर निकाय चुनाव में बीजेपी का दबदबा साफ-साफ देखने को मिल रहा है। प्रदेश के 17 मेयर पदों पर बीजेपी 15 सीटों पर आगे चल रही है। वहीं बसपा 2 सीटों पर आगे चल रही है। जबकि कांग्रेस और सपा पिछड़ते हुए नजर आ रहे है। बता दें कि 4 व 11 मई को हुए 17 नगर निगम, 199 नगर पालिका और 544 नगर पंचायतों के चुनाव की मतगणना जारी है।
नगर पंचायत के रुझानों में भी बीजेपी का दबदबा
बता दें कि 76 नगर पालिकाओं के रुझानों के अनुसार, बीजेपी 40, सपा 14, बसपा 12, कांग्रेस चार और अन्य छह सीटों पर आगे है। वहीं नगर पंचायतों में 544 में से 170 सीटों पर रुझान सामने आए हैं, जिनमें बीजेपी ने 84 पर, सपा ने 52 पर, बसपा ने 17 पर, कांग्रेस ने 9 और अन्य ने 8 पर बढ़त बना ली है।