UP: यूपी में सिपाही भर्ती की तर्ज पर होमगार्ड के 44 हजार पदों पर होगी भर्ती, चयन प्रकिया में भी किए गए कई अहम बदलाव

UP Home Guard Bharti: प्रदेश में सिपाही भर्ती की तर्ज पर ही अब करीब 44 हजार होमगार्ड जवानों की भर्ती कराए जाने की तैयारी है. निष्पक्ष व पारदर्शी भर्ती प्रक्रिया अपनाने के लिए होमगार्ड विभाग उप्र पुलिस भर्ती व प्रोन्नति बोर्ड के नियमों का अध्ययन कर रहा है. खास बात ये है कि इस बार होमगार्ड जवानों की भर्ती के लिए भी लिखित परीक्षा कराए जाने की तैयारी है, जिसकी मेरिट जिलावार तैयार की जाएगी. वहीं, दौड़ के बाद अंतिम परिणाम घोषित किया जाएगा.

जानकारी के मुताबिक, मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के निर्देश पर होमगार्ड जवानों को आपदा मित्र के रूप में तैयार किया जाएगा, जिसके लिए होमगार्ड मुख्यालय राज्य आपदा प्रबंधन प्राधिकरण के नियमों का भी अध्ययन करा रहा है. वहीं, इस भर्ती के लिए नई नियमावली तैयार कर अलग बोर्ड भी गठित किया जाएगा. इसके बाद जल्‍द से जल्‍द प्रस्ताव को अंतिम रूप देकर मुख्यमंत्री के समक्ष प्रस्तुत किया जाएगा.

ढाई से तीन किलोमीटर की होगी दौड़

होमगार्ड मुख्यालय सिपाही भर्ती की प्रकिया व नियमों का बारीकी से अध्ययन कर रहा है. एक वरिष्ठ अधिकारी के अनुसार, अब होमगार्ड जवानों की भर्ती के लिए आवेदन मांगे जाने के बाद सिपाही भर्ती की तरह एक साथ लिखित परीक्षा कराई जाएगी. इसके बाद जिलावार मेरिट बनेगी और चयनित अभ्यर्थियों की दौड़ कराई जाएगी. वहीं, पहले इस पर पर भर्ती के लिए दो किलोमीटर दौड़ का प्रावधान था, लेकिन अब ढाई से तीन किलोमीटर किए जाने पर भी विचार चल रहा है.

महिलाओं के लिए क्‍या होगा भर्ती का प्रावधान?

बता दें कि यूपी पुलिस भर्ती की तरह ही महिला होमगार्ड की भर्ती के लिए 20 प्रतिशत पद आरक्षित किए जाने है. इसके साथ ही अन्य नियम भी लागू होंगे. ऐसे में मुख्यालय स्तर से पूरे प्रदेश में एक साथ भर्ती प्रक्रिया अपनाए जाने की दिशा में कदम बढ़ रहे हैं, क्‍योंकि पिछले कुछ समय से जिला स्तर पर होमगार्ड की भर्ती प्रकिया में धांधली के गंभीर आरोप लगते रहे हैं.

1.18 लाख पद स्वीकृत

रिपोर्ट्स के मुताबिक, प्रदेश में होमगार्ड स्वयंसेवकों के 1,18,348 पद स्वीकृत हैं. वहीं, मौजूदा समय में करीब 75 हजार होमगार्ड स्वयंसेवक कार्यरत हैं. वहीं, प्रतिवर्ष करीब चार हजार होमगार्ड सेवानिवृत्त भी हो रहे हैं. इसीलिए होमगार्ड जवानों के लगभग 44 हजार पदों को भरने के लिए दो चरणों में भर्ती कराए जाने का लक्ष्‍य रखा गया है. हालांकि, डीजी होमगार्ड बीके मौर्य ने बताया कि इस पदों पर भर्ती के लिए भर्ती बोर्ड के गठन की प्रकिया शुरू की गई है. फिलहाल, अभी नियमावली को लेकर मंथन चल रहा है.

इसे भी पढें:-

SSC JE 2024: एसएससी ने शुरू की जेई भर्ती के लिए विकल्प-सह-वरीयता सुविधा, आज से जमा कर सकते है अपनी प्राथमिकता


		

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *