ब्यूटी टिप्स। बालों में किसी भी तरह की समस्या को दूर करने के लिए सरसों का तेल काफी फायदेमंद है। यह बात हम अपनी दादी-नानी से सुनते आए हैं। यही कारण है कि बचपन में घर-घर में बच्चों के सिर सरसों तेल की चम्पी ज़रूर करती थीं। अगर इसके गुणों को जाना जाए तो बता दें कि यह बालों की ड्राइनेस, हेयर ग्रोथ, बालों को काला करने, जड़ों को मजबूत बनाने, डैंड्रफ आदि को दूर करने का काम करता है। आइए जानते हैं सरसों तेल का हेयर केयर में इस्तेमाल-
दही और सरसों का तेल:-
बालों को मुलायम और शाइनी बनाने के लिए एक कटोरी में दही और सरसों का तेल मिलाएं। इस हेयर पैक को अपने बालों में अच्छी तरह से लगाकर गर्म तौलिए से रैप कर लें। आधे घंटे बाल बालों को माइल्ड शैंपू से धो लें।
सरसों का तेल और केला:-
बाल अगर ड्राई हो गए हैं तो आप एक कटोरी में एक पका केला लें और इसे मैश कर लें। अब इसमें सरसों का तेल मिला लें। इस हेयर पैक को सिर में लगाएं और 1 घंटे बाद बालों को क्लीन कर लें।
सरसों का तेल और नींबू:-
बालों को बाउंसी बनाने के लिए आप एक कटोरी में सरसों को तेल, नींबू रस, मेथी के दानें डालें और पेस्ट बना लें। अब इसे आधे घंटे के लिए बालों और जड़ों में लगाकर रखें। फिर बालों को माइल्ड शैंपू से धो लें।
सरसों का तेल और एलोवेरा:-
बालों की ग्रोथ को बढ़ाने के लिए एक कटोरी में आप एलोवेरा और सरसों का तेल मिलाएं। अब इसे अच्छी तरह मिलाकर हेयर पैक बनाएं और बालों व जड़ों पर लगाकर एक घंटे के लिए छोड़ दें। फिर बालों को माइल्ड शैंपू से धो लें।