टिप्स एण्ड ट्रिक्स। संतरे का सेवन सेहत के लिए बेहद फायदेमंद होता है। वहीं संतरे को विटामिन सी का बेस्ट सोर्स माना जाता है। कई लोग डेली डाइट में संतरे का सेवन करते हैं। हालांकि संतरा खाने के बाद लोग अक्सर इसके छिलकों को बेकार समझकर फेंक देते हैं। लेकिन अगर आप चाहें को कुछ आसान तरीकों से संतरे के छिलकों का इस्तेमाल करके घर और त्वचा दोनों की खूबसूरती बढ़ा सकते हैं।
पोषक तत्वों से भरपूर संतरे का छिलका क्लजिंग एजेंट का भी काम करता है। ऐसे में घर की खूबसरती बढ़ाने और स्किन केयर में संतरे के छिलकों का इस्तेमाल आपके लिए बेहद फायदेमंद नुस्खा साबित हो सकता है। आइए जानते हैं संतरे के छिलकों को यूज करने के तरीके-
संतरे के छिलकों से बनाएं खुशबूदार कैंडल:-
घर को स्मैल फ्री बनाने के लिए को बीच से आधा काट कर छील लें। इससे छिलका कटोरीनुमा निकल आएगा। अब टी लाइट के ऊपर लगा एल्युमीनियम रिमूव करें और फिर टी लाइट की बत्ती को नीचे से पकड़ कर खींच लें। इसके बाद टी लाइट वैक्स को पिघलने के लिए गैस पर रख दें। अब एक बॉउल में संतरे के छिलके को फैलाकर रखें। फिर छिलके के बीच में टी लाइट की बत्ती रखें। अब पिघली हुई वैक्स को संतरे के छिलकों के अंदर डालें। ध्यान रहे की वैक्स संतरे के छिलकों के बीच में ही रहनी चाहिए। बस आपकी फ्रेग्नेंस कैंडल तैयार है। वैक्स सूखने के बाद इस कैंडल को जलाएं। इससे आपके घर की बदबू दूर हो जाएगी और पूरा घर महकने लगेगा।
संतरे के छिलके और मलाई का फेस मास्क:-
स्किन केयर में संतरे के छिलके का इस्तेमाल करने के लिए आप इसका फेस मास्क बना सकते हैं। इसके लिए संतरे के छिलके को सुखाकर पीस लें। अब इस पाउडर में दूध की मलाई मिलाकर चेहरे पर लगाएं और हल्के हाथों से फेस की मसाज करें। फिर 15-20 मिनट बाद साफ पानी से चेहरा धो लें। हफ्ते में 2-3 बार ये नुस्खा अपनाने से आपका चेहरा निखरा और बेदाग नजर आएगा।
संतरे का छिलका और एलोवेरा जेल लगाएं:-
चेहरे की सभी समस्याओं से निजात पाने के लिए आप संतरे का छिलका और एलोवेरा का फेस मास्क लगा सकते हैं। इसके लिए संतरे के छिलकों से बने पाउडर में एलोवेरा जेल मिलाकर फेस और गर्दन पर अप्लाई करें। फिर कुछ देर तक चेहरे की मसाज करें और 10 मिनट बाद साफ पानी से फेस वॉश कर लें। बेहतर नतीजों के लिए हफ्ते में 2-3 बार ये नुस्खा ट्राई करें।