Uttarkashi Tunnel Rescue Collapse: उत्तरकाशी की निर्माणाधीन सुरंग में फंसे 41 श्रमिक आज 17 दिन से बाहर निकले की उम्मीद लगाए बैठें हैं. हालांकि उन्हें बाहर निकालने की पूरी कोशिशें की जा रही है, लेकिन हर बार कोई न कोई बाधा बीच में आ ही जा रही है.
वर्टिकल ड्रिलिंग 46और मैन्यूअल ड्रिलिंग 7 मीटर शेष
जानकारी के मुताबिक, आज सुबह तक सुरंग के ऊपर से वर्टिकल ड्रिलिंग करीब 40 मीटर तक हो गई है. वहीं सुरंग के अंदर मैन्युअल ड्रिलिंग भी पांच मीटर तक पूरी कर ली गई है, जिससे केवल सात मीटर और होना बाकी है. जबकि, वर्टिकल ड्रिलिंग अभी 46 मीटर शेष है. कहा जा रहा है कि यदि कोई अड़चन नहीं आई तो मैन्सूअल ड्रिलिंग आज पूरा हो सकता है.
दूर कर ली गई बड़ी बाधाएं
वहीं, मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी एक बार फिर रेस्क्यू ऑपरेशन का जायजा लेने पहुंचे हैं. इस दौरान उन्होंने कहा कि रेस्क्यू ऑपरेशन में तेजी है. सीमेंट को काटा जा रहा है. हालांकि सुरंग में सब ठीक है, जल्द ही मजदूरों को बाहर निकाल लिया जाएगा. हम 52 मीटर भीतर जा चुके हैं, अब ज्यादा परेशानी नहीं है. क्योंकि बड़ी बाधाएं दूर कर ली गई हैं. उन्होंने कहा कि फिलहाल सुरंग के अंदर एस्केप पैसेज 52 मीटर तक तैयार कर लिया गया है. 57 मीटर पर एस्केप पैसेज आर-पार हो जाएगा. ड्रिलींग में अब मेटल के टुकड़े मिलना कम हो गए हैं. जिससे जल्द ही रेस्क्यू ऑपरेशन पूरा होने की उम्मीद है.
सुरंग के बाहर बढ़ी हलचहल
जैसे-जैसे टीम मजदूरों के नजदीक पहुंच रही है वैसे-वैसे सुरंग के बाहर हलचल भी बढ़ रही है. केंद्रीय सड़क परिवहन एवं राजमार्ग राज्य मंत्री रिटायर्ड जनरल वीके सिंह भी सिलक्यारा पहुंचे हैं. वहीं सुरंग में फंसे हुए 41 मजदूरों के परिजनों को तैयार रहने और मजदूरों के कपड़े और बैग तैयार रखने को कहा गया है. क्योंकि मजदूरों को रेस्क्यू कर बाहर निकालकर सीधे चिन्यालीसौड़ अस्पताल ले जाया जाएगा.
ये भी पढ़े:-