उत्तराखंड। केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने कहा कि पिछले पांच साल में पीएम मोदी के नेतृत्व में केंद्र सरकार ने उत्तराखंड में 85 हजार करोड़ रुपये का निवेश किया और प्रदेश सरकार ने चुनाव घोषणा पत्र की 85 प्रतिशत घोषणाएं पूरी की। उन्होंने जनता से एक मौका देने की अपील की। उन्होंने कहा कि गड्ढ़ा बहुत बड़ा है और पांच साल में नहीं भरेगा, इसलिए जनता एक मौका और दे। उन्होंने वादा किया कि पीएम मोदी और सीएम धामी उत्तराखंड के हर घर में खुशहाली लाने का काम करेंगे। उत्तराखंड में विकास की बयार तभी आई जब यहां पूर्ण बहुमत की भाजपा सरकार बनीं। शाह देहरादून के रेसकोर्स स्थित बन्नू स्कूल मैदान में सहकारिता विभाग के कार्यक्रम में एक जनसभा को संबोधित कर रहे थे।
जनसभा में उन्होंने जनता से अपील की कि वह आने वाले दिनों में कोई गलत फैसला न ले। शाह ने कहा कि हम लोग विकास को मानते हैं। गरीबों का दर्द जानते हैं। क्योंकि हमारे नेता चाय बेचने वाले परिवार में पैदा हुए। उन्होंने अपील की कि मोदी पर विश्वास करें और धामी को मौका दें। हम उत्तराखंड को बदल देंगे।
केंद्रीय गृह व सहकारिता मंत्री व भाजपा के पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह शनिवार को उत्तराखंड में पार्टी के चुनाव अभियान का आगाज करने पहुंचे। यहां शाह ने राज्य सरकार की घसियारी कल्याण योजना का भी शुभारंभ किया है। और कांग्रेस को आड़े हाथ लिया। वहीं अमित शाह की प्रदेश पदाधिकारियों संग होने वाली बैठक और भाजपा कोर ग्रुप की बैठक रद्द कर दी गई।