जम्मू-कश्मीर। जम्मू-कश्मीर रोड ट्रांसपोर्ट कारपोरेशन (जेकेआरटीसी) के कर्मचारियों को दिवाली से पहले सरकार ने थोड़ी राहत दी है। कर्मचारियों की चार महीने की लंबित वेतन में से दो महीने का वेतन शनिवार को मिला है। परिवहन विभाग ने जेकेआरटीसी के लिए 7.5 करोड़ का बजट जारी किया था। दिवाली से पहले वेतन मिलने से कर्मचारियों को राहत मिली है। हालांकि कर्मचारी सरकार से सभी लंबित वेतन जारी करने की मांग कर रहे हैं। जेकेआरटीसी में कार्यरत 1800 कर्मचारियों को चार महीने से वेतन नहीं मिला था। दिवाली पर सरकार ने कर्मचारियों को राहत देते हुए 7.5 करोड़ रुपये जारी किए। इससे कर्मचारियों को जून और जुलाई महीने के वेतन का भुगतान किया गया। शनिवार को कर्मचारियों को एक साथ दो महीने का वेतन मिला। कर्मचारियों ने कहा कि सरकार को चार महीने का वेतन जारी करना चाहिए था। एक साथ दो महीने का वेतन मिलने से दिवाली मना सकेंगे। लेकिन बढ़ती महंगाई को ध्यान में रखते हुए सरकार से बकाया वेतन भी जल्द जारी करना चाहिए। यूटी आफ जेएंडके लद्दाख रोड ट्रांसपोर्ट कारपोरेशन वर्कर यूनियन के प्रांतीय अध्यक्ष परमजीत सिंह ने कहा कि दिवाली से पहले वेतन जारी होने से थोड़ी राहत मिली है। लेकिन सरकार को चाहिए कि वह बकाया वेतन भी जल्द जारी करे।