वैक्सीन की पहली और दूसरी डोज लगाने में राज्य में पहले स्थान पर है बागेश्वर जिला
उत्तराखंड। कोविड टीकाकरण की रफ्तार धीमी होने से दिसंबर महीने तक शत प्रतिशत लक्ष्य को हासिल करने की चुनौती बढ़ रही है। अब तक प्रदेश में 60 प्रतिशत को वैक्सीन की दूसरी डोज लग पाई है। प्रदेश सरकार ने 18 से अधिक आयु के लोगों को दिसंबर तक शत प्रतिशत टीकाकरण करने का लक्ष्य रखा है। वैक्सीन की पहली और दूसरी डोज लगाने में बागेश्वर जिला राज्य में पहले स्थान पर है। कोविड संक्रमण से बचाव के लिए प्रदेश में 16 जनवरी से टीकाकरण अभियान शुरू किया गया। स्वास्थ्य विभाग के आंकड़ों के मुताबिक प्रदेश में 18 से अधिक आयु के 77.29 लाख से अधिक लोगों को वैक्सीन लगाई जानी है। जिसमें अब तक 75.35 लाख से ज्यादा को पहली और लगभग 45.71 लाख को दूसरी डोज लग चुकी है। कोरोना संक्रमण प्रभाव कम होने के साथ ही टीकाकरण की रफ्तार भी कम हो गई है। रविवार को प्रदेश के 539 केंद्रों पर 22714 लोगों को वैक्सीन की पहली या दूसरी डोज लगाई गई। जिससे दिसंबर माह तक शत प्रतिशत लक्ष्य हासिल करने की चुनौती बढ़ रही है।
राज्य प्रतिरक्षण अधिकारी डॉ. कुलदीप सिंह मर्तोलिया का कहना है कि दिसंबर तक शत प्रतिशत टीकाकरण का लक्ष्य हासिल करने के लिए हरसंभव प्रयास किया जा रहा है। मोबाइल वैक्सीनेशन टीम के घर-घर जाकर भी कोविड टीके लगा रही है। उन्होंने अपील की है कि जिन लोगों ने वैक्सीन की पहली डोज लगवाई है। वे निर्धारित समय के बाद दूसरी डोज अवश्य लगाएं।