Veer Bal Diwas: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज वीर बाल दिवस के मौके पर दिल्ली के भारत मंडपम में आयोजित कार्यक्रम में शामिल होंगे. इस दौरान बच्चों को प्रोत्साहित करने के लिए उन्हें सम्मानित किया जाएगा और पुरस्कार भी दिए जाएंगे. साथ ही पीएम मोदी सुपोषित पंचायत अभियान की शुरुआत करेंगे.
क्यों मनाया जाता है वीर बाल दिवस
बता दें कि ‘वीर बाल दिवस’ गुरु गोविंद सिंह के दो बेटों जोरावर सिंह और फतेह सिंह के सर्वोच्च बलिदान की याद में मनाया जाता है और इस दौरान विशेष कार्यक्रम का आयोजन किया जाता है, जिसमें उनके शांति, बलिदान और शहादत के संदेश पर जोर दिया जाता है. उनके दोनों पुत्रों पर मुगल शासक वजीर खान ने इस्लाम कबूल करने का दबाव बनाया था, लेकिन उन्होंने उसे स्वाकार नहीं किया, जिसके बाद उन्हें जिंदा दीवार में चिनवा दिया गया था. इसके बाद से इन दोनों बहादुर बेटों की याद में यह त्योहार मनाया जा रहा है.
इसें भी पढें:- Gold Price Today : फिर बढ़ा सोने-चांदी का भाव, सीधे आपके जेब पर पड़ेगा प्रभाव