Sensex Opening Bell: एक दिन की बंदी के बाद भारतीय शेयर बाजार आज यानी गुरुवार को बढ़त के साथ खुला है. इस दौरान बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज का सूचकांक सेंसेक्स 78,557.28 लेवल पर करोबार करता हुआ नजर आया. जबकि शुरुआती कारोबार में यह 0.44 फीसदी या 344 अंक की बढ़त लेकर 78,816 पर ट्रेड करता दिखाई दिया.
शुरुआती कारोबार में सेंसेक्स के 30 शेयरों में से 28 शेयर हरे निशान पर और 2 शेयर लाल निशान पर थे, जबकि नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का सूचकांक निफ्टी आज 0.37 फीसदी या 88.95 अंक की बढ़त लेकर 23,816 पर ट्रेड करता दिखाई दिया. इसके अलावा निफ्टी पैक के 50 शेयरों में से 42 शेयर हरे निशान पर और 8 शेयर लाल निशान पर थे.
इन शेयरों में दिखी तेजी
आकड़ों के मुताबिक, निफ्टी पैक के शेयरों में सबसे अधिक तेजी मारुति में 1.11 फीसदी, बीपीसीएल में 1.10 फीसदी, एसबीआई में 1 फीसदी, एक्सिस बैंक में 1 फीसदी और आईसीआईसीआई बैंक में 0.94 फीसदी देखी गई. जबकि सबसे अधिक गिरावट एशियन पेंट में 0.49 फीसदी, सिप्ला में 0.32 फीसदी, ट्रेंट में 0.24 फीसदी, डॉ रेड्डी में 0.23 फीसदी और टीसीएस में 0.14 फीसदी रिकॉर्ड की गई.
इसे भी पढें:- Gold Price Today : फिर बढ़ा सोने-चांदी का भाव, सीधे आपके जेब पर पड़ेगा प्रभाव