उत्तराखंड। देश के उपराष्ट्रपति एम वेंकैया नायडू उत्तराखंड के जौली ग्रांट एयरपोर्ट पर पहुंचे जहां से वह देव संस्कृति विश्वविद्यालय के लिए निकल चुके हैं। एयरपोर्ट पर उनका स्वागत राज्यपाल और पुष्कर धामी ने किया।
उपराष्ट्रपति के कार्यक्रम को लेकर पुलिस प्रशासन और स्थानीय प्रशासन ने तैयारियां तेज कर दी हैं। उपराष्ट्रपति देव संस्कृति विश्वविद्यालय में नवस्थापित दक्षिण एशियाई शांति एवं सुलह संस्थान का उद्घाटन और एशिया के प्रथम बाल्टिक सेंटर का निरीक्षण करेंगे।
देव संस्कृति विश्वविद्यालय के प्रतिकुलपति डॉ. चिन्मय पंड्या ने बताया कि उपराष्ट्रपति एम वेंकैया नायडू विश्वविद्यालय आ रहे हैं और विवि की ओर से चलाए जा रहे अनेक कार्यक्रमों का अवलोकन करेंगे।
Post Views: 162