टेक्नोलॉजी। भारतीय बाजार में ViewSonic ने अपने नए गेमिंग मॉनिटर ViewSonic VX2405-P-MHD को लॉन्च कर दिया है। ViewSonic VX2405-P-MHD के साथ 144Hz की रिफ्रेश रेट मिलेगी और इसका रेस्पॉन्स टाइम 1ms होगा। इसमें AMD FreeSync प्रीमियम टेक्नोलॉजी दी गई है। ViewSonic VX2405-P-MHD एक आईपीएस मॉनिटर है। इसकी डिजाइन स्लिक और बेजललेस है।
ViewSonic VX2405-P-MHD के साथ 24 इंच की फुल एचडी डिस्प्ले मिलती है जिसे लेकर कंपनी ने सुपर क्लियर विजन का दावा किया गया है। व्यूसोनिक के इस मॉनिटर का आस्पेक्ट रेशियो 80M:1 है। दावा है कि काफी अंधेरे में भी बेस्ट कलर दिखेंगे।
ViewSonic VX2405-P-MHD के साथ खासतौर पर व्यूसोनिक का ViewMode मोड दिया गया है जो कि स्क्रीन की परफॉरमेंस को ऑप्टमाइज करता है। इस स्क्रीन को एडिटिंग और फिल्म देखने के लिए भी इस्तेमाल किया जा सकेगा। कनेक्टिविटी के लिए इसमें डिस्प्लेपोर्ट के साथ-साथ HDMI पोर्ट भी मिलता है।
ViewSonic VX2405-P-MHD गेमिंग मॉनिट की बिक्री अमेजन इंडिया और रिटेल स्टोर से हो रही है। ViewSonic VX2405-P-MHD की कमत 24,930 रुपये रखी गई है लेकिन फेस्टिव और बैंक ऑफर के तहत इसे 12,499 रुपये में खरीदा जा सकेगा।