हिमाचल प्रदेश। मतदाता सूची में नाम दर्ज करवाना अब आसान होगा। परिवार का कोई भी सदस्य ऑनलाइन पूरे परिवार का नाम मतदाता सूची में दर्ज करवा सकेगा। इसके लिए घर-घर जाकर मतदाताओं को प्रशिक्षण दिया जाएगा। बूथ लेवल अधिकारी को यह जिम्मेवारी सौंपी गई है। निर्वाचन आयोग की इस मुहिम में युवाओं पर ज्यादा फोकस किया गया है। स्कूल, कॉलेज में पढ़ने वाले विद्यार्थियों को प्राथमिकता के आधार पर यह प्रशिक्षण दिया जाएगा। बचत भवन में शिमला (शहरी) विधानसभा क्षेत्र की बूथ लेवल अधिकारियों की एक दिवसीय कार्यशाला के दौरान यह बात सामने आई। हिमाचल प्रदेश मुख्य निर्वाचन अधिकारी सी. पालरासू की अध्यक्षता में हुई बैठक में मतदान प्रतिशतता बढ़ाने के लिए बूथ लेवल अधिकारियों को दिशा-निर्देश दिए। निर्वाचन आयोग ने इसके लिए हेल्पलाइन ऐप शुरू की है। बूथ लेवल अधिकारी (बीएलओ) घर-घर जाकर परिवार के एक सदस्य को डिजिटल ऐप के माध्यम से मतदाता सूचियों में मतदाता का नाम जोड़ने के बारे प्रशिक्षण देंगे। इसके साथ स्कूल, कॉलेज, विश्वविद्यालय जाकर युवाओं को मतदान पंजीकरण के बारे जागरूक करेंगे। इसका मुख्य उद्देश्य मतदान प्रतिशतता को बढ़ना है।