मौसम खुलते ही बर्फ से लदी वादियों का दीदार करने मनाली पहुंचे सैलानी
हिमाचल प्रदेश। हिमाचल प्रदेश के प्रसिद्ध पर्यटन स्थल मनाली में बीते दिनों हुई बर्फबारी के दीदार के लिए बड़ी संख्या में सैलानी पहुंचे। देश-विदेश से पर्यटन नगरी मनाली और सोलंगनाला पहुंचे सैलानियों ने बर्फ के बीच में मस्ती कर अपने कैमरों में तस्वीरों को कैद किया। तीसरे दिन मंगलवार को भी सोलंगनाला में सैलानी बड़ी संख्या में पहुंचे। हालांकि वाहनों को अटल टनल रोहतांग नहीं जाने दिया गया, उन्हें सोलंगनाला में रोका गया। कुछ सैलानी अटल टनल का दीदार करना चाहते थे, लेकिन सड़क पर बर्फ व फिसलन होने से वाहनों को नहीं भेजा गया है। इसके लिए पुलिस की टीम सोलंगनाला में मौजूद रही। यहां पर पर्यटकों ने स्कीइंग, पैराग्लाइडिंग, स्नो स्कूटर और स्लेजिंग का मजा लिया। फोटो ग्राफर यूनियन के प्रधान दुर्गा ने बताया कि बर्फबारी होने से एकाएक मनाली में सैलानियों की आमद में वृद्धि हुई है। स्नो स्कूटर एसोसिएशन के प्रधान भूमि देव ठाकुर ने बताया कि तीसरे दिन भी सोलंगनाला सैलानियों से गुलजार रहा।सोलंगनाला में सैलानियों ने खूब मस्ती की है। इससे कारोबार भी बढ़ा है। वहीं बर्फबारी से शिमला में पर्यटन कारोबार को रफ्तार मिली है। बीते सप्ताह के मुकाबले सैलानियों की आवाजाही में करीब 50 फीसदी की बढ़ोतरी हुई है। बर्फ का लुत्फ उठाने के लिए सैलानी नारकंडा का रुख कर रहे हैं।