Weather: कड़ाके की ठंड के साथ होगा नए साल का स्वागत; इन इलाकों में चलेगी शीतलहर, मौसम विभाग का अलर्ट

Weather Update: इस समय देशभर के ज्‍यादातर हिस्‍सों में मौसम का मिजाज बदलने लगा है. ऐसे में इस बार नए साल के जश्‍न में सर्दी भी कहर बरपाने वाली है. दरअसल, मौसम विभाग ने 30 दिसंबर से 2 जनवरी के बीच उत्तर भारत में शीतलहर, बारिश और बर्फबारी की संभावना जताई है. विभाग का कहना है कि इस दौरान हिमाचल प्रदेश, जम्मू-कश्मीर, मुजफ्फराबाद, पंजाब, हरियाणा और राजस्थान के कुछ इलाकों में तेज शीतलहर चल सकती है. 

उत्तर प्रदेश में गिरेगा तापमान

मौसम विभाग की मानें तो 29 दिसबंर से ही पश्चिमी और पूर्वी उत्तर प्रदेश में तापमान में गिरावट आएगी. हालांकि आईएमडी के वैज्ञानिक अतुल कुमार सिंह का कहना है कि यूपी में रविवार से मौसम साफ रहेगा, लेकिन कि इसके बाद दो से तीन दिनों में न्यूनतम तापमान में तीन से छह डिग्री तक की गिरावट देखने को मिल सकती है. जबकि पूर्वी और पश्चिमी उत्तर प्रदेश में कुछ स्थानों पर मध्यम बारिश होने की संभावना है. 

हिमाचल प्रदेश में जारी रहेगी बर्फबारी

वहीं, हिमाचल प्रदेश के कुछ हिस्सों में रविवार सुबह तक हल्की बारिश और मध्यम बर्फबारी होने की संभावना जताई गई है. इसके अलावा, पूर्वोत्तर-चंबा, कांगड़ा, कुल्लू, मंडी के उत्तरी भागों, लाहुल-स्पीति, किन्नौर और सिरमौर जिलों के उत्तरी भाग में भारी बारिश या बर्फबारी होने की आशंका है. वहीं, हिमाचल प्रदेश के पहाड़ी और मैदानी इलाकों में सोमवार से शीतलहर, घना कोहरा भी देखने को  मिल सकता है, जबकि शिमला और उसके आसपास बारिश जारी रह सकती है. 

दिसंबर में बारिश ने तोड़ा 101 साल का रिकॉर्ड

मौसम विभाग के अनुसार, शनिवार की सुबह करीब साढ़े आठ बजें तक राजधानी दिल्‍ली में 24 घंटे में 41.2 मिमी बारिश दर्ज की गई, जो 101 वर्षों में दिसंबर में एक दिन में सबसे अधिक है. इसे पहले 3 दिसंबर, 1923 को 75.7 मिमी बारिश हुई थी. 1901 में रिकॉर्ड दर्ज किए जाने के बाद से इस दिसंबर में मासिक वर्षा के मामले में पांचवीं सबसे अधिक बारिश है. ऐसे में मौसम विभाग ने दिल्ली-एनसीआर के लिए रविवार को ऑरेंज अलर्ट और दो दिन बाद येलो अलर्ट जारी किया है. साथ ही कोहरे की संभावना जताई है.

इसे भी पढें:- Mann Ki Baat: पीएम मोदी ने 117 वीं‘मन की बात’ कार्यक्रम को किया संबोधित, कहा- हमारे लिए गाइडिंग लाइट है संविधान

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *