उत्तराखंड। वीकेंड पर तीर्थनगरी सैलानियों ने साहसिक खेल राफ्टिंग का जमकर लुत्फ उठाया। सुबह से लेकर सूर्यास्त तक गंगा नदी में रंग बिरंगी राफ्टें तैरती हुईं दिखाई दीं। राफ्टिंग के साथ ही पर्यटकों ने गंगा में जमकर अठखेलियां कीं। सैलानियों की भीड़ से तीर्थनगरी के होटल और कैंप पैक रहे। ब्रह्मपुरी और क्लब हाउस प्वाइंट पर रविवार को पर्यटकों की भीड़ उमड़ी। खारास्रोत, पूर्णानंद, तपोवन, मुनिकीरेती और लक्ष्मणझूला के राफ्टिंग कार्यालयों में सुबह से ही पर्यटक बुकिंग के लिए लाइन में खड़े रहे। शिवपुरी, ब्रह्मपुरी, हेंवलघाटी क्षेत्र के रत्तापानी, घट्टूगाड़, मोहनचट्टी, बैरागढ़, फूलचट्टी, बिजनी, नैल आदि जगहों पर संचालित कैंप भी पर्यटकों से गुलजार रहे। कैंपों में पर्यटकों ने बर्ड वॉचिंग और प्राकृतिक सुंदरता का आनंद लिया। लक्ष्मणझूला, स्वर्गाश्रम, तपोवन, मुनिकीरेती, त्रिवेणीघाट आदि गंगा घाटों पर पर्यटक दिनभर स्नान करते हुए दिखाई दिए। बढ़ती भीड़ के साथ ही लोगों को जाम से परेशान होना पड़ा। चंद्रभागा, कैलासगेट, खारास्रोत, शिवानंद पार्किंग, तपोवन आदि स्थानों पर दिनभर रुक रुक कर जाम लगता रहा। मुख्य बाजार में वाहनों का दबाव न बढ़े इसके लिए बाहरी राज्यों से आने वाले पर्यटकों की वाहनों को श्यामपुर चौकी से बाईपास डायवर्ट कर किया गया था। कोरोनाकाल में राफ्टिंग का व्यवसाय ठप पड़ गया था। अब व्यवसायियों को उम्मीद है कि मां गंगा का आशीर्वाद उन पर होगा और उनका कारोबार बढ़ेगा।