जम्मू-कश्मीर। कश्मीर घाटी में सेना की चिनार कोर की कमान संभाल रहे लेफ्टिनेंट जनरल डीपी पांडेय ने कहा कि अवाम को सफेदपोश दहशतगर्दों से आगाह रहना होगा। कश्मीर के समाज में रहकर एक शख्स खुद को डॉक्टर बनाता है और फिर फर्जी कॉल सेंटर चलाता है। ऐसे लोग गलत तरीकों से पैसा कमाकर ही श्रीनगर में अपना बड़ा दफ्तर और संपत्ति खड़ी करते हैं। कश्मीरी युवाओं को ऐसे लोगों से सतर्क रहना होगा। हैदरपोरा मुठभेड़ का जिक्र करते हुए सैन्य कमांडर ने कहा कि दूसरों के बच्चों को आतंकी बनाकर कत्लोगारत मचाने वालों से कश्मीरी अवाम को सावधान रहना होगा। लेफ्टिनेंट जनरल डीपी पांडेय ने कहा कि कश्मीर की अवाम भारतीय सेना पर भरोसा करती है। चिनार कोर ने लोगों का दिल जीता है। बतौर चिनार कोर के मुखिया वह कह सकते हैं कि लोगों का भरोसा जीतने में सेना कामयाब रही है।