जम्मू-कश्मीर। कोविड महामारी के बाद शीतकालीन क्षेत्र के स्कूलों को खोलने की तैयारी शुरू हो गई है। शिक्षा विभाग के प्रमुख सचिव बीके सिंह ने भद्रवाह शहर और आसपास के स्कूलों का निरीक्षण कर इनकी बुनियादी आवश्यकताओं को जाना और दिसंबर तक स्कूलों को खोलने का आश्वासन दिया। अतिरिक्त जिला भद्रवाह के एक दिवसीय दौरे पर आए प्रमुख सचिव ने कस्बे के सभी सरकारी स्कूलों के अलावा गांव भेजा, पुनेजा, हल्यान और सरतिंगल में करीब एक दर्जन से अधिक प्राथमिक, माध्यमिक और उच्च माध्यमिक विद्यालयों का दौरा किया। इस दौरान उन्होंने शिक्षण संकाय, प्रशासनिक कर्मचारियों और विद्यार्थियों के साथ बैठक की। इसके अलावा पीआरआई प्रतिनिधियों और नागरिक समाज के सदस्यों से भी मुलाकात की। प्रमुख सचिव बीके सिंह ने मीडिया से कहा कि अगर स्थिति सामान्य रहती है तो दिसंबर में सभी स्कूल फिर से खोल दिए जाएंगे। वहीं, ब्वॉयज हायर सेकेंडरी स्कूल का निरीक्षण करने के बाद प्रमुख सचिव ने संस्थान के लिए साइंस ब्लॉक और बहुउपयोगी मनोरंजन हॉल की मंजूरी दी। बाद में जिलाध्यक्ष नीरज सिंह मन्हास और जिला युवा अध्यक्ष राशिद चौधरी के नेतृत्व में जेके नेशनल पैंथर्स पार्टी के एक प्रतिनिधिमंडल ने अतिथि अधिकारी से मुलाकात की। मांग की कि इतिहास, भूगोल, वाणिज्य और अर्थशास्त्र विषयों के संकाय को शहर के एकमात्र गर्ल्स हायर सेकेंडरी स्कूल के लिए स्वीकृत किया जाए। विज्ञान और अंग्रेजी विषयों में तकनीकी कर्मचारियों को मौजूदा एक के बजाय प्रति विषय तीन लेक्चर तक बढ़ाया जाना चाहिए। क्योंकि, स्कूल में छात्राओं की संख्या नौ सौ के आसपास है।