फैशन। आजकल हर कोई स्टाइलिश और फैशनेबल दिखना चाहता हैं।हर कोई अपने लुक और आउटफिट से हर किसी को प्रभावित करना चाहता हैं। ऐसे में लड़के भी लड़कियों की तरह ट्रेंडी कपड़ों को कैरी करते हैं और दूसरों से अलग और बेहतर दिखने के लिए फैशन ट्रेंड को अपनाते हैं। लड़कियों के लिए कपड़ों से लेकर ज्वेलरी, मेकअप आदि सब में काफी विकल्प होता है। हालांकि लड़के भी अगर सही तरीके से तैयार होना चाहते हैं तो उनके लिए भी विकल्प की कमी नहीं है। सर्दी के मौसम में सर्द हवाओं से बचने और स्टाइलिश दिखने के लिए लड़के अपने एक्सेसरीज में मफरल को शामिल करते हैं। हालांकि सर्दियों में ज्यादातर लड़के मफलर को कैरी करते हैं। ऐसे में अगर आप दूसरे लड़कों से अलग दिखना चाहते हैं तो मफलर को सही तरीके से कैरी कर सकते है तो चलिए जानते हैं लड़के मफलर में कैसे दिख सकते हैं स्टाइलिश।
*सर्दी के मौसम में ऑफिस से लेकर पार्टी तक के मौके पर लड़के मफलर डालते हैं। मफलर डालने का यह तरीका काफी स्टाइलिश और आरामदायक होता है। इसमें गले में मफलर को लपेट के दोनों छोर अलग अलग तरफ से कंधे से बाहर की ओर निकालते हैं।
*शर्ट पहन रखी हो या स्वेटर और कोट पहना हुआ है तो मफलर का यह स्टाइल हर तरह के कपड़े पर बेहतर लगता है। मफलर को पूरी तरह से गले पर लपेटकर उसके छोर अंदर की ओर ढक लें।
*सर्द हवाओं से बचने और स्टाइलिश दिखने के लिए मफलर की नॉट बनाकर इस तरह से कैरी कर सकते हैं। यह तरीका आपको फैशनेबल लुक तो देता ही है, साथ ही ठंडी हवाओं के बीच आपको गर्माहट भी महसुस कराता है।
*मफलर कैरी करने के चार तरीकों में सबसे आसान तरीका है गले में दोनों छोर पर मफलर को लपेटना। इसमें न तो मफलर की गांठ बनानी है और न ही गोल लपेटना है। यह तरीका हर तरह के आउटफिट पर अच्छा लगेगा।