महिला पुलिसकर्मियों में अब दिखेंगे पारंपरिक पुलिस वाले तेवर…
नई दिल्ली। दिल्ली पुलिस ने सेंट्रल जिला में महिलाओं की भागीदारी को बढ़ाते हुए प्रशक्ति बीट स्टाफ के रूप में महिला सुरक्षाकर्मियों की तैनाती की गई है। महिला पुलिसकर्मी अब गश्त करतीं नजर आएंगी। शुक्रवार को एक कार्यक्रम में इसका उद्घाटन किया गया। इसके तहत सभी पुलिस थानों में प्रशक्ति बीट्स, वीरा स्क्वायड और दिल्ली का पहला पिंक बूथ भी शामिल हैं। सेंट्रल जिला पुलिस ने स्ट्रीट क्राइम को रोकने के उद्देश्य से हर थाने की विभिन्न बीट्स में इनकी नियुक्ति की गई है। प्रशक्ति बीट कर्मी ईवीआर, क्यूआरटी, मोटरसाइकिल, स्कूटी आदि से गश्त करेंगी। इस मौके पर सेंट्रल जिला की पुलिस उपायुक्त श्वेता चौहान ने कहा कि मैंने प्रशक्ति मुहिम को लॉन्च किया है। हमने प्रशक्ति बीट्स चिह्नित की हैं और प्रत्येक स्टेशन में एक बीट तैनात की जाएगी। हमने पुलिस गश्त बढ़ाने के लिए वीरा स्वायड और पिंक बूथ भी लॉन्च किया है, जहां महिलाएं आकर अपनी शिकायतें और समस्याएं बता सकती हैं।