ऑटो। वाहन निर्माता अपने मौजूदा मॉडल लाइनअप पर CNG विकल्प पेश करने की योजना बना रहे हैं। अगर आप भी मारुति सुजुकी, हुंडई, टाटा और टोयोटा की पॉपुलर मॉडल कारों का CNG वैरिएंट लेना चाहते हैं, तो पढ़ें यह खबर…
बलेनो- नई मारुति बलेनो सीएनजी सड़कों पर जल्द उतरने के लिए तैयार है। जिसमें फैक्ट्री फिटेड सीएनजी किट के साथ 1.2 लीटर डुअलजेट पेट्रोल इंजन का उपयोग करेगा। गैसोलीन यूनिट 89PS की मैक्सिमम पॉवर और 113Nm की पीक टार्क जेनरेट करती है। जबकि नियमित पेट्रोल मॉडल 22kmpl से अधिक का माइलेज देने का दावा करती है, वहीं CNG वैरिएंट को 25kmpl की माइलेज देने की संभावना है।
MARUTI SWIFT CNG– स्विफ्ट को जल्द ही सीएनजी वेरिएंट में लॉन्च किया जाएगा। डिजायर सीएनजी की तरह ही मारुति स्विफ्ट सीएनजी 1.2 लीटर डुअलजेट के 12सी पेट्रोल इंजन, सीएनजी किट के साथ आएगी। CNG मोड में हैचबैक 70bhp की पीक पावर और 95Nm की पीक टार्क जेनरेट करेगा।
MARUTI Suzuki Brezza CNG– ब्रेजा CNG अपने नए लुक और फीचर्स के साथ सेगमेंट की बेस्ट सेलिंग एसयूवी टाटा नेक्सॉन के ग्राहकों को अपनी ओर आकर्षित कर सकती है।