नई दिल्ली। दिल्ली मेट्रो की यलो लाइन के सभी 37 स्टेशनों पर यात्रियों को इंटरनेट के इस्तेमाल में अब परेशानियों का सामना नहीं करना पड़ेगा। यात्रियों की सुविधा के लिए दिल्ली मेट्रो रेल कॉरपोरेशन (डीएमआरसी) ने हुडा सिटी सेंटर से समयपुर बादली के बीच रविवार से नि:शुल्क वाई-फाई की सुविधा की शुरू कर दी है। इससे यात्रियों को ई मेल, गूगल, वाट्सएप, विडियो या ऑडियो कॉल करने में दिक्कतें नहीं पेश आएंगी। फिलहाल ब्लू लाइन और एयरपोर्ट एक्सप्रेस लाइन पर वाई फाई की सुविधा उपलब्ध है। अगले साल तक मेट्रो के अंदर भी यात्रियों को सभी लाइनों पर इंटरनेट कनेक्टिविटी उपलब्ध होगी। कोरोना महामारी काल में विपरीत हालात के बावजूद डीएमआरसी ने त्योहारों के सीजन में इस सेवा की शुरुआत कर दी है। येलो लाइन परअधिकांश अंडरग्राउंड स्टेशन हैं। यह लाइन सुदूर उत्तरी दिल्ली,सेंट्रलव साउथ दिल्ली से गुजरते हुएगुरुग्राम तक पहुंचती है।यात्रियों को हाई इंटरनेटस्पीड मुहैया करने के लिए 37स्टेशनोंपर 330सेअधिक ‘एक्सेस पॉइंट ’ लगाए गए हैं। दिल्लीयूनिवर्सिटी के नॉर्थ कैंपसके नजदीक इस लाइन पर रोजाना हजारोंछात्रों के लिए फ्रीवाई-फाई की सुविधा वरदान साबित होगी। इसलाइन पर फ्री वाई फाई की सुविधा के लिए ओयूआई डीएमआरसी फ्री वाई फाई नाम के नेटवर्क पर लॉग इन करना होगा। इससे उन्हें हाई स्पीड मुफ्त वाई फाई के उपयोग का मौका मिल सकेगा। नेटवर्क से जुड़ने के लिए ओटीपी प्राप्त होगा, इसे दर्ज करने नियम और शर्तें को भी ओ.के कर कनेक्ट पर क्लिक करने हाई स्पी इंटरनेट एक्सेस का मौका मिलेगा। फिलहाल यह सेवा ब्लू लाइन व एयरपोर्टएक्सप्रेस लाइन पर भी पहलेसे उपलब्ध है। दिल्ली मेट्रो के स्टेशनों पर फ्री वाई-फाई सेवाओं के उपयोग में किसी तरह की समस्या होने पर यात्री 9541693693 नंबर पर संपर्क कर सकते हैं।