जम्मू-कश्मीर। युवराज सिंह, आशीष नेहरा सहित अन्य अंतर्राष्ट्रीय स्तर के क्रिकेटर प्रदेश में युवाओं को क्रिकेट के गुर सिखाएंगे। जम्मू-कश्मीर क्रिकेट एसोसिएशन (जेकेसीए) अंतर्राष्ट्रीय स्तर के क्रिकेटर के साथ कोचिंग क्लीनिंग शुरू करने की कवायद पर काम कर रही है। कोचिंग क्लीनिंग में प्रतिभाशाली खिलाड़ियों के कौशल को निखारा जाएगा, ताकि उन्हें राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय स्तर के लिए तैयार किया जा सके। जेकेसीए कोचिंग क्लीनिंग की पहल को यकीनी बनाने पर काम कर रहा है। इस पहल के शुरू होने से युवा क्रिकेटरों को सबसे ज्यादा लाभ मिलेगा और वह क्रिकेट के गुर सीख सकेंगे। जेकेसीए उप-समिति के सदस्य युवराज सिंह, आशीष नेहरा सहित अन्य पूर्व अंतर्राष्ट्रीय खिलाड़ियों के साथ प्रदेश में कोचिंग क्लीनिंग को शुरू करने की संभावनाओं पर बातचीत कर रहे हैं। प्रदेश में खिलाड़ियों को बेहतर प्रशिक्षण देने के उद्देश्य से इस पहल को शुरू किया जा रहा है। अंतर्राष्ट्रीय खिलाड़ियों की कोचिंग क्लीनिंग में युवा प्रतिभाओं को निखारा जाएगा। जेकेसीए उप-समिति के सदस्य और पूर्व खिलाड़ी मित्थुन मन्हास ने कहा कि जेकेसीए पूर्व अंतर्राष्ट्रीय खिलाड़ियों के संपर्क में और उन्हें प्रदेश में लाने के लिए काम कर रही है।