कोट्टायम: केरल के कोट्टायम जिले से चौंकाने वाली खबर सामने आई है. 7साल पहले बेटे की रहस्यमयी मौत के मामले में CBI जांच शुरू होने के एक महीने बाद ही उनके मां बाप की भी उनके घर में ही हत्या कर दी गई.
घटना कोट्टायम के थिरुवथुक्कल इलाके की है. 64 वर्षीय टी.के. विजयकुमार व उनकी पत्नी 60 वर्षीय मीरा मंगलवार सुबह अपने ही घर में मृत पाए गए. दोनों की लाशें उनकी घरेलू सहायिका ने देखीं, जब वह रोज की तरह काम पर आई थी.
जानिए पूरा मामला?
बताया जा रहा है कि विजयकुमार कट्टा में एक कन्वेंशन सेंटर के मालिक थे. उनका बेटा गौतम, जो तिरुवनंतपुरम के टेक्नोपार्क में एक एंटरप्रेन्योर कार्यरत् था, 3 जून 2017 को रेलवे ट्रैक पर उसकी मृत लाश पाई गई. उसी रात वह एक दोस्त से मिलने घर से निकला था, लेकिन लौट कर वापस नहीं आया.
गौतम की मौत पर लंबे समय तक कोई पुख्ता जानकारी नहीं मिली, जिसके बाद उसके पिता ने हाईकोर्ट से CBI जांच की मांग की. कोर्ट ने 19 फरवरी 2025 अब, जब जांच की प्रक्रिया शुरू हो गई थी, तभी यह नृशंस हत्या सामने आई है. पुलिस के मुताबिक, घर में CCTV कैमरे लगे थे और दो गार्ड डॉग्स भी थे. लेकिन DVR चोरी मिला और दोनों कुत्तों को किसी नशीले पदार्थ(Drugs) से बेहोश किया गया था।
शरीर पर गंभीर चोट के निशान
दोनो शव अलग-अलग कमरों में पाई गई और उनके शरीर पर गंभीर चोटों के निशान भी थे. माना जा रहा है कि घटनास्थल से एक कुल्हाड़ी भी बरामद हुई, जिससे हत्या के लिए इस्तेमाल किया गया।
जांच अभी जारी है
आशंका के आधार पर एक प्रवासी मजदूर को हिरासत में लिया गया है, जो पहले बुजुर्ग दंपत्ति के यहां काम किया करता था. कुछ समय पहले उसी ने मोबाइल चोरी किया था और तब गिरफ्तार भी हुआ था. पुलिस को शक है कि हत्या की वजह आपसी रंजिश हो सकती है. जांच अभी जारी है और पुलिस ने स्पेशल टीम बनाई है ताकि मामले की गहराई से जांच हो सके. पूरा इलाका इस दोहरे हत्याकांड से डरा हुआ है.