Choti Holi 2025: होली के पर्व को लेकर घरों से लेकर बाजारों तक हर तरफ लोग रंगों के इस त्योहार में डुबे नजर आ रहे है. रंग, उमंग और हुड़दंग के इस त्योहार का पूरे देशभर में बड़े ही घूमधाम के साथ मनाया जाता है. हालांकि होली से एक दिन पहले होलिका दहन किया जाता है. होलिका दहन को छोटी होली के नाम से भी जाना जाता है. इस दिन का हिन्दू धर्म में बेहद ही खास महत्व होता हैं. होलिका दहन को बुराई पर अच्छाई की जीत के रूप में भी मनाया जाता है. इस साल छोटी होली 13 मार्च को मनाया जाएगा.
वहीं, ज्योतिष शास्त्र के मुताबिक, होलिका दहन के दिन ऐसे कई सारे उपाय किए जाते है, जिससे व्यक्ति के जीवन में सुख समृद्धि ला सके. हालांकि ज्योतिष शास्त्र में कुछ ऐसे में काम बताए गए जिन्हें भूलकर भी नहीं करना चाहिए. ऐसे में चलिए जानते है कि कौन-कौन से काम है छोटी होली के दिन करना चाहिए और कौन से काम नहीं.
Choti Holi 2025: होलिका दहन तिथि और समय
आपको बता दें कि इस साल होली को पर्व 14 मार्च को मनाया जाएगा, वहीं इससे एक दिन पहले 13 मार्च को होलिका दहन किया जाएगा. ऐसे में चलिए जानते है होलिका दहन का शुभ मुहूर्त 13 मार्च को रात 11 बजकर 26 मिनट से लेकर देर रात 12 बजकर 30 मिनट तक है
Choti Holi 2025: छोटी होली पर क्या करें
- होलिका दहन के दिन प्रात: उठकर जल में गंगाजल मिलाकर स्नान करें.
- वहीं, होलिका में लकड़ी, पत्ते, गोबर के उपले, सरसों का तेल, तिल, गेहूं के दाने, सूखा नारियल और अक्षत डालकर अग्नि जलाएं.
- अग्नि के आसपास की जगह को साफ रखें.
- होलिका दहन के स्थान को साफ करने के लिए पानी और गाय के गोबर के मिश्रण का उपयोग करें.
- होलिका दहन वाले स्थान पर देसी घी का दीया जलाएं और नकारात्मकता दूर करने के लिए प्रार्थना करें.
- इसके साथ ही इस दिन भगवान विष्णु और धन, प्रचुरता और समृद्धि की देवी लक्ष्मी की पूजा करें.
- इसके अलावा, ऐसी मान्यता है कि इस दिन दान-पुण्य करना बहुत लाभकारी होता है.
- होलिका दहन के दिन हो सके तो सत्यनारायण भगवान का व्रत रखें;
Choti Holi 2024: छोटी होली पर क्या न करें
- होलिका दहन के लिए भूलकर भी प्लास्टिक, टायर आदि सामग्री का इस्तेमाल न करें.
- इस दिन किसी को उधार देने या किसी से उधार लेने से बचें.
- होलिका दहन के दिन किसी के साथ किसी भी तरह का गलत व्यवहार न करें.
- इस दिन दूसरों के बारे में बुरा बोलने से बचें.
- सड़क पर पड़ी किसी भी अनजान चीज को न छुएं.
- होलिका दहन के इस शुभ दिन पर भूलकर भी शराब का सेवन न करें.
- इसके अलावा इस शुभ दिन पर तामसिक भोजन करने से भी परहेज करें.
- होलिका दहन के दिन ब्रह्मचर्य का पालन करें.
- ध्यान दें कि इस दिन किसी को भूलकर भी बाल और नाखून नहीं कटवाना चाहिए.
- इस दिन आग में तामसिक चीजों को भी डालने से परहेज करें.
इसे भी पढ़े:-
Holi 2025: इस बार होली पर भद्रा और चंद्र ग्रहण का साया, इन राशिवालों की बढ़ सकती हैं समस्या
Holi 2025: अपनी राशिनुसार चुनें होली के रंग, मिलेगी सफलता और आएगी सुख-समृद्धि
Holika Dahan 2025: होलिका दहन के दिन भूलकर भी न करें ये काम, जीवन में झेलनी पड़ सकती है मुसीबतें