Guru Purnima 2025: आज गुरू पुर्णिमा के खास मौके पर भेंजे अपने गुरूओं को खास संदेश, आभार प्रकट कर पाएं आशीर्वाद

Happy Guru Purnima 2025 Wishes: भारतीय संस्कृति में गुरु का स्थान बहुत महत्वपूर्ण होता है। गुरु पूजन की परंपरा सनातन काल से चली आ रही है। भगवान श्रीराम ने अपने गुरु मुनि वशिष्ठ को पूजा, भगवान श्रीकृष्ण ने अपने गुरु संदीपनी ऋषि को पूजा और पांडवों ने गुरु द्रोणाचार्य को पूजा। हर युग में गुरु को महत्व दिया जाता रहा है। गुरु को महत्व देने के लिए महाभारत के रचयिता वेदव्यास के जन्मोत्सव को गुरु पूर्णिमा के रूप में मनाए जाने की परंपरा शुरू हुई।

इस साल 10 जुलाई को गुरु पूर्णिमा धूमधाम से मनाई जा रही है। गुरु पूर्णिमा का हिंदू धर्म में खास महत्व है, जिसे आषाढ़ पूर्णिमा को बड़ी धूम-धाम के साथ मनाया जाता है। इसे ‘व्यास पूर्णिमा’ के नाम से भी जाना जाता है। आप भी इस मौके पर आप भी अपने गुरु को सम्मान देने के लिए उन्हें ये व्हाट्सऐप, फेसबुक, ग्रीटिंग्स और शुभकामना संदेश भेजे और गुरु पूर्णिमा के खास मौके पर प्रिय गुरुजनों का आभार व्यक्त करें और उनका आशीर्वाद प्राप्त करें।

गुरु ब्रह्मा गुरु विष्णु गुरु देवो महेश्वरः गुरुः साक्षात्परब्रह्मा तस्मै श्री गुरुवे नमः
गुरु पूर्णिमा की हार्दिक शुभकामनाएं।
Happy Guru Purnima 2025

हे, गुरु जी तुमको नमस्कार,
तुम करते हमको अमित प्यार,
हम करते तुमको नमस्कार।

तुमने जो हमको दिया ज्ञान,
है वही बढ़ाना सदा मान
है देश धर्म की ये पुकार
हे गुरु जी तुमको नमस्कार।

Happy Guru Purnima2025

जिसके प्रति मन में सम्मान होता है

जिसकी डांट में भी एक अद्भुत ज्ञान होता है
जन्म देता है कई महान शख्सियतों को
वो गुरु तो सबसे महान होता है।
Happy Guru Purnima 2025

धरती कहती, अंबर कहते, बस यही तराना
गुरु आप ही वो पावन नूर हैं जिनसे रौशन हुआ जमाना

Happy Guru Purnima 2025

गुरु से ही ज्ञान है और ज्ञान से उत्थान है।

सबको सच्चे गुरु का सानिध्य और सन्मार्ग मिले

सबका कल्याण हो, गुरु पूर्णिमा पर यही शुभकामना है।

गुरु को पारस जानिए, करे लौह को स्वर्ण
शिष्य और गुरु जगत में, केवल दो ही वर्ण
Happy Guru Purnima 2025 

गुरु की महिमा है अगम, गाकर तरता शिष्य
गुरु कल का अनुमान कर, गढ़ता आज भविष्य
Happy Guru Purnima 2025

जीवन की हर मुश्किल में, समाधान दिखाते हैं आप
नहीं सूझता जब कुछ, तब याद आते हैं आप
धन्य हो गया जीवन मेरा, बन गए मेरे गुरु जो आप
Happy Guru Purnima 2025

करता करे ना कर सके,
गुरु करे सब होय सात द्वीप नौ खंड में गुरु से बड़ा न कोय
मैं तो सात समुद्र की मसीह करु,
लेखनी सब बदराय सब धरती कागज करु पर,
गुरु गुण लिखा ना जाय
Happy Guru Purnima 2025

क्या दूं गुरु-दक्षिणा
मन ही मन मैं सोचूं
चुका न पाऊं ऋण मैं आपका
अगर जीवन भी अपना दे दूं
Happy Guru Purnima 2025 

आपसे ही सीखा आपसे ही जाना
आप को ही हमने गुरु है माना
न होते आप तो हम आज क्या होते?
बेमकसद जिंदगी यूंही गुमनामी में बिता रहे होते!
Happy Guru Purnima 2025

आज भी प्रेरणा स्त्रोत मेरे हो
इस शिष्य के मार्गदर्शक हो
श्रद्धा सुमन तुमको है अर्पण
कोटि कोटि मेरा तुमको नमन
Happy Guru Purnima 2025

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *