Holi 2025: होली हिन्दू धर्म के विशेष त्योहारों में से एक है, जिसे रंगों का त्यौहार भी कहा जाता है. देशभर में इसे बडे ही धूम धाम के साथ मनाया जाता है. इस दिन लोग एक दूसरे को रंग लगाते है. इसके साथ ही सभी के घरों में तरह तरह के पकवान बनाए जाते है, जिसका सभी लोग काफी लुत्फ उठाते है. लेकिन इस दौरान आपको इस बात का ध्यान देना होगा की आज कल मार्केट में मिलने वाले रंग काफी मिलावटी होते है, जो त्वचा के लिए काफी ज्यादा नुकसानदायक साबित हो सकते हैं. ऐसे में यदि आप भी अपनी त्वचा को केमिकल बेस्ड रंग से बचाना चाहते हैं, तो आपको ये कुछ टिप्स जरूर फॉलो करना चाहिए.
रंगों के नुकसान से बचने के लिए फॉलों करें ये टिप्स
त्वचा को एक्सफोलिएट करें
बता दें कि स्किन को एक्सफोलिएट करने से कलर एब्सॉर्पशन के खतरे को कम किया जा सकता है. होली खेलने से पहले आपको अपनी त्वचा को एक्सफोलिएट करना नहीं भूलना चाहिए.
बालों में लगाएं ऑइल
वहीं, होली खेलने से पहले अपने बालों में तेल अप्लाई जरूर करें. त्वचा के साथ-साथ आपको अपने बालों की भी देखभाल करनी चाहिए वरना रंग-गुलाल आपकी हेयर हेल्थ को नुकसान पहुंचा सकते हैं.
जरूरी है मॉइश्चराइजेशन
रंग और गुलाल की वजह से त्वचा को पहुंचने वाले नुकसान से बचने के लिए आपको अपनी स्किन को मॉइश्चराइज जरूर करना चाहिए. दरअसल, मॉइश्चराइजेशन होली खेलने के बाद कलर रिमूव करने के काम को आसान बनाता है.
तेल का करें इस्तेमाल
होली खेलने के दौरान आपको अपने चेहरे पर, गर्दन पर और हाथों पर तेल भी लगाना चाहिए. दरअसल, तेल में पाए जाने वाले तमाम तत्व आपकी त्वचा को डैमेज होने से बचा सकते हैं.
नेल पॉलिश का करें इस्तेमाल
चेहरे और बालों के साथ ही नाखूनों को कलर से बचाना जरूरी होता है. ऐसे में आप अपने नाखुनों पर नेल पॉलिश का इस्तेमाल कर सकते हैं. होली खेलने के बाद नेल पॉलिश रिमूवर से नेल पेंट हटाएं और साफ-सुथरे नाखून पाएं.
सनस्क्रीन अप्लाई कर सकते हैं
त्वचा को यूवी डैमेज से बचाने के लिए सनस्क्रीन को भी प्री होली स्किन केयर रूटीन का हिस्सा बनाया जा सकता है.
इसे भी पढें:- Police Recruitment Final Result: होली पर युवाओं को बड़ा तोहफा, बोर्ड आज इतने बजे जारी करेगा पुलिस भर्ती का फाइनल रिजल्ट