Kajal Side Effects: काजल का इस्तेमाल आंखों को निखारने और खूबसूरती बढ़ाने के लिए किया जाता है. इसको लगाने से आंखें ज्यादा बड़ी और खूबसूरत दिखती हैं. लेकिन हमेशा काजल लगाकर रहना हमारी आंखों के लिए नुकसानदायक साबित हो सकता है. पुराने समय में लोग घर पर बने काजल लगाते थे. लेकिन, आजकल मार्केट में मिलने वाले काजल केमिकल युक्त होते हैं, जो आंखों को नुकसान पहुंचा सकते हैं. इससे आंखों में एलर्जी और नमी की कमी हो सकती है. आइये जानते हैं रोजाना काजल लगाने से क्या समस्याएं होती हैं.
आंखों में ड्राईनेस
काजल में कुछ ऐसे तत्व होते हैं जो आंखों को ड्राई बना देते हैं. इस वजह से आंखों में चुभन या दर्द भी होने लगती है. ऐसे में बार-बार आंखों को बंद करने का मन करता है, जिससे आंखों की ड्राईनेस से कुछ आराम मिल सके.
आंखों में एलर्जी
हमेशा काजल लगाए रखने से कुछ लोगों को एलर्जी होने लगती हैं. इसकी वजह से आंखों में खुजली, सूजन, आंखों के आस-पास दाने जैसे लक्षण देखने को मिलते हैं.
आंखों में जलन
रोजाना काजल लगाए रहने से, इसमें मौजूद तत्वों के कारण आंखों में जलन की समस्या हो सकती है. इस वजह से कई बार आंखों में दर्द भी होने लगता है.
डार्क सर्कल्स होना
हमेशा काजल के इस्तेमाल से, आंखों के आस-पास काले दाग-धब्बे नजर आने लगते हैं. काजल के ज्यादा इस्तेमाल से डार्क सर्कल्स की समस्या भी हो सकती है. ऐसा ज्यादातर काजल स्मज प्रूफ न होने की वजह से होता है और वह आंखों के आस-पास फैलकर डार्क सर्कल्स बनाते हैं.
इन्फेक्शन होना
कई बार हम काजल अपने दोस्त से मांग कर भी यूज कर लेते हैं या किसी चलते-फिरते ब्रांड का सस्ता काजल लगा लेते हैं. एक दूसरे के इस्तेमाल किए हुए काजल से फंगल और बैक्टिरियल इन्फेक्शन का खतरा रहता है, जो आंखों के लिए खतरनाक साबित हो सकता है.
जा सकती है आंखों की रोशनी
खराब या एक्सपायर हो चुके काजल के इस्तेमाल से आंखों की रोशनी जाने का खतरा भी रहता है. खराब काजल आंखों में जाने की वजह से रोशनी जाने का खतरा बना रहता है.
आंखों से पानी आना
हमेशा काजल लगाए रहने से आंखों में ड्राईनेस की समस्या होने लगती है, जिसके कारण बार-बार आंखों से पानी आने लगता है.
किस तरह का काजल आंखों में लगाएं?
- आंखों की खूबसूरती को बढ़ाने के लिए आप बिना केमिकल वाले ही प्रोडक्ट का इस्तेमाल करें.
- इसके लिए आप किसी अच्छे ब्रांडेड काजल को ही खरीदें.
- इसके अलावा आप ऐसा प्रोडक्ट चुनें जिसमें ऑयल की मात्रा अधिक हो ताकि यह आपकी आंखों को ड्राई न करें.
ये भी पढ़ें :- करेले का कड़वापन दूर करने के लिए फॉलो करें ये टिप्स, सब्जी नहीं होगी कड़वी