Mahatma Gandhi  Thoughts: महात्‍मा गांधी के अनमोल विचार, जीवन में आदर्श बनने की देते हैं प्रेरणा

Mahatma Gandhi Thought : हर साल 30 जनवरी को देशभर में राष्ट्रपिता महात्मा गांधी जी की पुण्‍यतिथि मनाई जाती है. इस खास अवसर पर देशभर के स्‍कूलों और विद्यालयों में अलग-अलग तरह के प्रोग्राम का आयोजन किया जाता है. गांधी जी का पूरा नाम मोहनदास करमचंद गांधी था. गांधी जी को उनके व्यक्तित्व, योगदान के लिए महात्मा गांधी, बापू जैसे नामों से संबोधित किया जाता है. देश के आजादी की लड़ाई में इनके सदैव सत्‍य, अहिंसा के मार्ग पर चलने के सिद्धांतों के कारण ही महात्मा गांधी को सुभाष चंद्र बोस ने राष्‍ट्रपिता कहकर संबोधित किया था.

महात्‍मां गांधी ने देश को अंग्रेजों की गुलामी से आजाद कराने के लिए सत्य और अहिंसा को अपनाया और जीत हासिल की. राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की पुण्‍यतिथि के इस मौके पर लोग उनके अनमोल विचारों को भी याद करते हैं. ऐसे में यदि आप भी 30 जनवरी को महात्मा गांधी के अनमोल विचारों द्वारा अपनों को प्रेरित करना चाहते हैं, तो आज हम आपके लिए उनके कुछ चुनिंदा विचार लेकर आए हैं, जो आपको जीवन में सही मार्ग प्रशस्‍त करने में मदद करेंगे.

Mahatma Gandhi Thoughts: महात्मा गांधी के अनमोल विचार

पहले वो आपको अनदेखा करेंगे
उसके बाद आप पर हंसेंगे
फिर वो आप से लड़ेंगे
और तब आप जीत जाएंगे !

किसी भी व्यक्ति के विचार ही सबकुछ है. 
वह जो सोचता है
वह बन जाता है!

सभी धर्म एक ही शिक्षा देते हैं 
बस उनके दृष्टिकोण अलग-अलग हैं!

किसी देश की महानता 
और उसकी नैतिक उन्नति का अंदाजा 
हम वहां जानवरों के साथ होने वाले 
व्यवहार से लगा सकते हैं!

कोई भी हमारे आत्म सम्मान के साथ नहीं खेल सकता, 
जब तक हम इसकी इजाजत न दें!

एक राष्ट्र की संस्कृति लोगों के 
दिलों में और आत्मा में बसती है!


जब तक आप किसी को वास्तव में खो नहीं देते
तब तक आप उसकी अहमियत नहीं समझते!

प्रार्थना करने में शब्दों से ज्यादा 
दिल का होना जरूरी है
बिना दिल के शब्दों से की गई 
प्रार्थना निरर्थक हैं!

जब तक गलती करने की स्वतंत्रता ना हो 
तब तक स्वतंत्रता का कोई मतलब नहीं है!

इसे भी पढ़े:- Mystery of Universe: ब्रह्मांड में उड़ता दिखा आकाशीय हिम देवदूत, नासा ने शेयर की अद्भुत तस्वीर

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *