New Year Destination: कुछ ही दिनो में नए साल की शुरुआत होने वाली है. ऐसे में बहुत से लोग न्यू ईयर सेलिब्रेट करने के लिए पार्टी या फिर कहीं घूमने की प्लानिंग करते हैं. जब भी घूमने की बात आती है तो अधिकतर जगहों में उत्तराखंड, शिमला, उदयपुरया जयपुर का नाम आता है. लेकिन अगर आप बिहार में रहते हैं तो वहां भी बहुत सी खूबसूरत जगह हैं.
उन जगहों पर आप घूमने के लिए जा सकते हैं. बिहार अपनी समृद्ध संस्कृति, इतिहास और धार्मिक स्थल के लिए मशहूर है. यहां की प्राकृतिक सुंदरता भी पर्यटकों को काफी आकर्षित करती है. आप न्यू ईयर के मौके पर पटना के आस-पास के स्थलों पर घूमने के लिए जा सकते हैं. आइए कुछ प्रसिद्ध जगहों के बारे में जानते हैं.
राजगीर
आप न्यू ईयर पर राजगीर घूमने की प्लानिंग कर सकते हैं. राजगीर एक प्रसिद्ध पर्यटक स्थल है, जो प्राकृतिक सुंदरता और ऐतिहासिक महत्व के लिए जाना जाता है. राजगीर का शांत वातावरण और हरे-भरे दृश्य यहां आने वालों का मन मोह लेता है. आप अपने परिवार या दोस्तों के साथ जा सकते हैं. यहां आपको बहुत सी खूबसूरत जगहों पर घूमने का मौका मिल सकता है.
ग्लास ब्रिज
बिहार में स्थित शीशे का पुल के बारे में तो बहुत लोगों ने सुना ही होगा. ये पुल राजगीर में ही है. इस ब्रिज से आपको खूबसूरती और चारों तरफ हरियाली देखने को मिलेगी, क्योंकि ये जंगल के बीच में बना है. ग्लास ब्रिज पर एक समय में सीमित लोगों को जाने की परमिशन होती है. इसके साथ ही इसके लिए पहले टिकट बुक करनी होती है.
राजगीर चिड़ियाघर सफारी
यहां आप राजगीर चिड़ियाघर सफारी घूमने के लिए जा सकते हैं. आप सफारी के लिए पहले बुकिंग कर सकते हैं. यहां तेंदुआ, बाघ, काला हिरण, भालू, रॉयल बंगाल टाइगर और कई तरह के जानवर देखने को मिल सकते हैं.
घूमने की अन्य जगहें
राजगीर में एक्सप्लोर करने के लिए बहुत सी जगहें हैं. आप सस्पेंशन ब्रिज, सोन भंडार, ब्रह्म कुंड, वैभव गिरी पर्वत, सोनभंडार गुफाएं, वीरायतन संग्रहालय, पांडू पोखर, दशरथ मांझी पहाड़, जापानी स्तूप, साइक्लोपियन दीवार, सप्तपर्णी गुफाएं, वेणुवन, गिद्ध की चोटी और राजगीर रोपवे घूमने के लिए जा सकते हैं.
ये भी पढ़ें :- इंसान ही नहीं पेड़ पौधों का भी होगा मंगल ग्रह पर जीवन, वैज्ञानिकों ने बनाई योजना