प्रयागराज में तालाब बना काल, चार बच्चों की डूबकर मौत

Prayagraj: प्रयागराज में बुधवार को एक दर्दनाक हादसे ने पूरे इलाके को शोक में डुबो दिया. पुरामुफ्ती थाना क्षेत्र के सल्लाहपुर चौकी अंतर्गत केशवपुर कुसुआ गांव में एक तालाब में डूबने से चार लोगों की मौत हो गई. मृतकों में एक युवक और तीन बच्चे शामिल हैं. इस हादसे के बाद गांव में अफरा-तफरी और मातम का माहौल है, वहीं पुलिस चौकी पर भारी भीड़ जमा हो गई. मौके पर पहुंची पुलिस ने शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. इसके साथ ही मामले की गंभीरता से जांच कर रही है.

खेलते-खेलते तालाब में गिरने की आशंका

घटना के संबंध में मिली जानकारी के अनुसार, बच्चे तालाब के किनारे खेल रहे थे. बच्चों के कपड़े और चप्पल तालाब के पास ही पड़े मिले, जिससे यह अनुमान लगाया जा रहा है कि वे खेलते-खेलते अचानक तालाब में चले गए और किसी को कुछ पता नहीं चला. यह घटना घटित हुई. तालाब में चार बच्चों की डूबने से मौत के बाद कोहराम मचा हुआ है.

हादसे में जान गंवाने वालों की पहचान प्रतीक सोनकर (12) पुत्र प्रदीप सोनकर, प्रिंस सोनकर (10) पुत्र प्रदीप सोनकर, करण सोनकर (19) पुत्र राजेश सोनकर और प्रियांशु सोनकर (11) पुत्र स्वर्गीय संदीप सोनकर के रूप में हुई है. चारों एक ही गांव के निवासी बताए जा रहे हैं.

पुलिस कर रही है जांच

सूचना मिलते ही पुरामुफ्ती थाना पुलिस मौके पर पहुंची और घटनास्थल का निरीक्षण किया. पुलिस ने शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. अधिकारियों का कहना है कि मामले की गंभीरता से जांच की जा रही है और हर पहलू को ध्यान में रखकर छानबीन की जा रही है. पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही मौत के वास्तविक कारणों की पुष्टि हो सकेगी.फिलहाल इस हृदयविदारक घटना के बाद पूरे कुसुआ गांव में मातमी सन्नाटा पसरा हुआ है और हर आंख नम है. वहीं, मृतकों के परिजनों ने हत्या की आशंका भी जताई है, जिसके बाद पुलिस इस दिशा में भी जांच आगे बढ़ा रही है.

इसे भी पढ़ें:-गैस रिफिलिंग केंद्र में लगी भीषण आग, लगातार हो रहे धमाके

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *